एक साल से तैयार है इमारत, कौन आएगा फैसला नहीं

राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली आइटीओ के जिस दीन दयाल मार्ग पर विभिन्न संगठन अपना कार्यालय तक स्थापित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 11:52 PM (IST)
एक साल से तैयार है इमारत, कौन आएगा फैसला नहीं
एक साल से तैयार है इमारत, कौन आएगा फैसला नहीं

राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली

आइटीओ के जिस दीन दयाल मार्ग पर विभिन्न संगठन अपना कार्यालय तक स्थापित करने के लिए जोड़तोड़ तक करते हैं। इसी मार्ग पर नई दिल्ली जिला कोर्ट के लिए तैयार की गई इमारत एक साल से बनकर तैयार है। मगर अभी तक यह तय नहीं है कि इसमें कौन आएगा? 350 करोड़ की लागत से 7 मंजिला आलीशान इमारत लोगों को आकर्षित करती है। मगर इस इमारत को लेकर अभी तक कुछ भी फैसला नहीं हो सका है।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने पटियाला कोर्ट (नई दिल्ली जिला कोर्ट) के लिए इस इमारत को तैयार किया था। विभाग ने एक साल पहले कोर्ट प्रशासन से अनुरोध किया था कि इमारत में लगाए जाने वाले फर्नीचर के लिए स्वीकृति दे दें। जिससे टेंडर आदि निकाले जा सकें। लेकिन, पटियाला कोर्ट में काम कर रहे वकील कोर्ट में आने को तैयार नहीं थे। वकीलों का कहना था कि इमारत में पार्किंग की पूरी व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा कई अन्य कमियां भी वे बता रहे थे। जबकि विभाग का कहना है कि इमारत बेहतर है और इसे कोर्ट प्रशासन के स्वीकृत किए गए नक्शे के आधार पर ही तैयार किया गया है।

इमारत में 42 कोर्ट स्थापित करने की जगह है। कुछ माह पहले एक प्रस्ताव यह भी था कि इसमें से 26 कोर्ट सीबीआइ की अदालतों को दी जाएंगी और 16 कोर्ट मोटर वाहन से संबंधित कोर्ट को दी जाएंगी। जबकि इमारत का भूतल दिल्ली लीगल सर्विसेज को दिया जाएगा। मामले में पहले तो तेजी से कार्रवाई हुई थी। मगर अब यह प्रस्ताव भी आगे नहीं बढ़ सका है।

chat bot
आपका साथी