तेज रफ्तार क्लस्टर बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली सीलमपुर फ्लाईओवर के उद्घाटन के अगले दिन तेज रफ्तार कलस्टर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 09:19 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 09:32 PM (IST)
तेज रफ्तार क्लस्टर बस ने  बाइक सवार को रौंदा, मौत
तेज रफ्तार क्लस्टर बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : सीलमपुर फ्लाईओवर के उद्घाटन के अगले दिन तेज रफ्तार क्लस्टर बस ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है। हादसे के बाद चालक, परिचालक व मार्शल बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। हादसा उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय के सामने दिलशाद गार्डन से शास्त्री पार्क जाने वाले मार्ग पर हुआ। शुक्रवार दोपहर ही मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने शास्त्री पार्क व सीलमपुर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस केस दर्ज कर बस को कब्जे में लेकर चालक व मार्शल के बारे में पता लगा रही है।

राजकुमार परिवार के साथ सोनिया विहार के सभापुर एक्सटेंशन में रहते थे। परिवार में मां अरुणा शर्मा, पत्नी पिकी और दो बेटे शिवम व गौरव हैं। राजकुमार आनंद विहार के इलाके में रहने वाले कारोबारी की कार चलाते थे। शनिवार रात करीब 9:30 बजे वह काम खत्म कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। शाहदरा जीटी रोड दिलशाद गार्डन से होते हुए सभापुर जा रहे थे। वेलकम लाल बत्ती को पार कर सीलमपुर फ्लाईओवर पर चढ़ने ही वाले थे, तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय सामने होने के चलते तुरंत पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सवाल यह भी उठ रहा है जिस मार्शल के ऊपर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है वह ही मोटरसाइकिल सवार को सड़क पर मरता छोड़ मौके से फरार हो गया। उधर, उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने कहा कि आरोपित चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी