दिल्ली पुलिस के 48 इंस्पेक्टरों का तबादला

दिल्ली में बृहस्पतिवार को 4

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:12 AM (IST)
दिल्ली पुलिस के 48 इंस्पेक्टरों का तबादला
दिल्ली पुलिस के 48 इंस्पेक्टरों का तबादला

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

दिल्ली में बृहस्पतिवार को 48 इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। इनमें से कई से थानों का प्रभार वापस लिया गया है, तो कई को एसएचओ बनाया गया है। हजरत निजामुद्दीन के रेलवे और मेट्रो थाने के एसएचओ प्रवीण कुमार को सनलाइट कॉलोनी का एसएचओ बनाया गया है। पंजाबी बाग के एसएचओ विनय कुमार मलिक को बाहरी जिले में, मालवीय नगर के एसएचओ वीरेंद्र सिंह को सिक्योरिटी में और सिक्योरिटी में तैनात राजेंद्र सिंह को सब्जी मंडी का एसएचओ बनाया गया है।

पश्चिम विहार वेस्ट के एसएचओ मुकेश कुमार को मौर्या एंक्लेव का एसएचओ, नंद नगरी के एसएचओ अवतार सिंह को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिले में भेजा गया है। लक्ष्मी नगर के एसएचओ अशोक कुमार को एसएचओ भजनपुरा, साउथ रोहिणी के एसएचओ जगमिदर सिंह को द्वारका जिले में, मंगोलपुरी के एसएचओ विनय कुमार कटारिया को एसएचओ नबी करीम, फर्श बाजार के एसएचओ अशोक कुमार सिंह को पूर्वी दिल्ली और सुरक्षा में तैनात मंगेश को एसएचओ फर्श बाजार बनाया गया है। भलस्वा डेयरी के एसएचओ अजय कुमार सिंह को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, उत्तम नगर एसएचओ राजकुमार को एसएचओ रूप नगर, सब्जी मंडी एसएचओ संजय भारद्वाज को उत्तर-पूर्वी दिल्ली भेजा गया है। करोल बाग के एसएचओ जगदीश राय को एसएचओ दिल्ली कैंट, भजनपुरा के एसएचओ राम स्वरूप मीणा को बाहरी दिल्ली, नरेला के एसएचओ राकेश कुमार को उत्तरी दिल्ली, आनंद विहार के एसएचओ सत्यबीर सिंह को दक्षिणी दिल्ली, दिल्ली रेलवे स्टेशन के एसएचओ सतेंद्र सिंह को भलस्वा डेयरी का एसएचओ बनाया गया है। दिल्ली कैंट के एसएचओ समीर श्रीवास्तव को द्वारका भेजा गया है। शिव दत्त जैमिनी को दिल्ली रेलवे स्टेशन का एसएचओ बनाया

विजिलेंस में तैनात धनंजय प्रताप सिंह को एसएचओ लक्ष्मी नगर, हौजखास के एसएचओ शिव दत्त जैमिनी को एसएचओ दिल्ली रेलवे स्टेशन, शाहदरा के एसएचओ युद्ध बीर सिंह को एसएचओ मालवीय नगर बनाया गया है। जहांगीरपुरी के एसएचओ तेजपाल सिंह को एसएचओ पश्चिम विहार वेस्ट, समयपुर बादली के एटीओ प्रवीण कुमार को एसएचओ बेगमपुर, इंस्पेक्टर संजीव कुमार को जहांगीरपुरी का एसएचओ बनाया गया है। द्वारका से इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह को एसएचओ द्वारका नॉर्थ और द्वारका नॉर्थ के एसएचओ संजय कुमार को एसएचओ साउथ रोहिणी, चाणक्यपुरी से इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को एसएचओ विजय विहार, सफदरजंग एंक्लेव के एसएचओ शिवराज सिंह बिष्ट को शहादरा का एसएचओ बनाया गया है। विनय कुमार बने एसएचओ नरेला

सराय रोहिल्ला के एसएचओ राम किशोर को एसएचओ उत्तम नगर, खजूरी खास के एटीओ विनय कुमार को एसएचओ नरेला, विवेक विहार के एसएचओ मुकेश कुमार को एसएचओ मंगोलपुरी, आरटीआइ विभाग में तैनात सूबे सिंह को एसएचओ सागरपुर, नई दिल्ली से संजीव कुमार को एसएचओ आनंद विहार, सफदरजंग एंक्लेव के एटीओ विजय कुमार को एसएचओ विवेक विहार, रानी बाग के एसएचओ राजेंद्र सिंह को दक्षिण-पश्चिमी जिले में, आनंद पर्वत के एसएचओ चंद्रभान को विजिलेंस में और सनलाइट कॉलोनी के एसएचओ हनुमंत सिंह शेखावत को पश्चिमी दिल्ली भेजा गया है। मुकेश कुमार बने एसएचओ आनंद पर्वत

रूप नगर के एसएचओ दीपक कुमार को सिक्योरिटी में, पश्चिमी दिल्ली से इंद्र पाल को एसएचओ पंजाबी बाग, स्पेशल सेल से उमेश भारद्वाज को एसएचओ सफदरजंग एंक्लेव, पश्चिमी दिल्ली से मनोज कुमार यादव को एसएचओ रानी बाग, नबी करीम के एसएचओ राम निवास को नई दिल्ली जिले में, क्राइम से मुकेश कुमार को एसएचओ आनंद पर्वत बनाने के साथ सागरपुर के एसएचओ मुकेश कुमार को हटाया गया है।

chat bot
आपका साथी