दिल्‍ली-एनसीआर में मूूसलाधार बारिश, अगले 4 दिन रहेंगे भारी

दिल्‍ली एनसीआर में 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश जारी है। मौसम विभाग का दावा है कि अभी चार दिनों तक यह बारिश जारी रहेगी।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 10:04 AM (IST) Updated:Sun, 31 Jul 2016 07:57 AM (IST)
दिल्‍ली-एनसीआर में मूूसलाधार बारिश, अगले 4 दिन रहेंगे भारी

नई दिल्ली [ जागरण संवाददाता ] । राजधानी में शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई बारिश शनिवार तक कहीं तेज तो कहीं धीमी गति से होती रही। लेकिन दोपहर दो बजे के बाद यहां गरज के साथ मुसलाधार बारिश शुरू हो गई। करीब 24 घंटेे पूर्व शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। भयंकर बारिश के कारण सड़कों पर भारी जलभराव हो गया है। इससे सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई मार्ग तो ऐसे हैं जहां सड़क मार्ग पर इतना पानी है कि यहां से वाहन नहीं निकल सकते हैं।

दिल्ली एनसीआर के प्रमुख मार्गों पर जलभराव के कारण एक बार फिर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सभी सड़क मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए। सुबह कई किलोमीटर लंबे जाम में फंसे लोग अपने दफ्तर तक नहीं पहुंच पाए और जो पहुंचने में सफल रहे वह अत्यधिक विलंब से पहुंचे।

शुक्रवार को आसमान में घने बादलों ने डेरा डाला और शनिवार तक दिल्ली एनसीआर में बारिश होती रही। लंबी बारिश के कारण दिल्ली में दोपहर में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर अभी चार दिनों तक और जारी रहेगा। राजधानी में सबसे अधिक बारिश पालम में 64 मिली मीटर दर्ज की गई। अब तक राजधानी में 29 जुलाई की सुबह साढे आठ बजे तक सामान्य से 11 फीसद अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।

दिल्ली-NCR में बारिश का कहर, साइबर सिटी बेहाल, रुक गई दिल्ली की रफ्तार

यह आंकडा रविवार तक और बढ़ सकता है। राजधानी में बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में सामान्य से कमी दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया यह सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है।

न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की कमी हुई और यह 26.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। दिन भर बारिश के कारण राजधानी के आद्र्रता के स्तर में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। नमी का स्तर अधिकतम 97 फीसद तथा न्यूनतम 83 फीसद दर्ज हुआ।

राजधानी में शाम साढ़े पांच बजे तक हुई बारिश मिली मीटर में-
1- पालम-64.0
2- आया नगर- 41.4
3- पूसा--36.0
4- पीतमपुरा--28.0
5- रिज--14.4
6- लोधी रोड--10.2

पिछले पांच साल में 29 जुलाई का तापमान
वर्ष---अधि.---न्यू
2015--34--24
2014--33--26
2013--36--29
2012--35--28
2011--34--27

chat bot
आपका साथी