द्वारका कोर्ट के वकीलों ने लॉ कमीशन की फैसले की प्रति जलाई

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : लॉ कमीशन के द्वारा वकीलों पर पाबंदी लगाए जाने संबधी कापी भारत सरका

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 09:18 PM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 09:18 PM (IST)
द्वारका कोर्ट के वकीलों ने लॉ कमीशन की फैसले की प्रति जलाई
द्वारका कोर्ट के वकीलों ने लॉ कमीशन की फैसले की प्रति जलाई

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : लॉ कमीशन के द्वारा वकीलों पर पाबंदी लगाए जाने संबधी कापी भारत सरकार को भेजे जाने से दुखी वकीलों ने शुक्रवार को पूरे दिन काम नहीं किया। लॉ कमीशन के फैसले की कापी की प्रति को भी परिसर में जला दिया। हालांकि, इस बाबत वकीलों को विरोध प्रदर्शन पिछले कई दिनों से जारी है। लॉ कमीशन के फैसले के विरोध में अब तक द्वारका कोर्ट के वकील तीन दिन काम रोक चुके हैं। तीनों दिन अदालत में काम नहीं हुआ था। शुक्रवार को आधे दिन का सांकेतिक रुप से बंद का एलान किया गया था इसी बीच बिंदापुर थाने के थाना प्रभारी व वकीलों से किसी बात को लेकर झड़प हो गई। ऐसे में दोपहर के बाद भी काम काज नहीं हुआ। द्वारका कोर्ट की अदालती कार्रवाई पर भी असर पड़ा। जो लोग इस उम्मीद से आए थे कि आधे दिन के बाद काम काज होगा उन्हें भी बैरंग वापस जाना पड़ा। द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के मुताबिक एसोसिएशन वकीलों पर किसी तरह की पाबंदी के खिलाफ है। दैनिक जागरण से बातचीत में द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव राजेश्वर डागर ने कहा कि लॉ कमीशन को अपना फैसला वापस लेने तक हड़ताल होता रहेगा।

chat bot
आपका साथी