दुकानदार को गोली मारने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने हत्या के प्रयास से ज

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 05:39 PM (IST)
दुकानदार को गोली मारने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने हत्या के प्रयास से जुड़े एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गजेंद्र उर्फ टीनू (19) और जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है। दोनों लूट से जुड़े एक मामले में पहले भी शामिल रहे हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से झपटमारी और लूट से जुड़े नौ मामले सुलझाने का दावा किया है।

दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को 10 बजे रात में पुलिस को सूचना मिली कि बलवान सिंह नामक एक शख्स को छावला रोड पर स्थित उसकी दुकान में गोली मारी गई है। बलवान ने पुलिस को बताया कि दो युवक दुकान में घुसे और उन्हें निशाने पर ले लिया और गोली मार दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन के दौरान उन लोगों पर ध्यान लगाया, जो हाल ही में जेल से बाहर निकले थे। इसी बीच स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि गजेंद्र अपने सहयोगी जितेंद्र के साथ राणाजी एनक्लेव आने वाला है। इसके बाद एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख तथा स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर रमेश कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम में सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एएसआइ विनय वत्स, एएसआई महावीर, हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह, कांस्टेबल अश्रि्वनी, संदीप, प्रवीण, विपिन शामिल थे। टीम ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे लूट की मकसद से दुकान में दाखिल हुए थे लेकिन जब दुकानदार ने शोर मचा दिया तब उन्होंने उसपर गोली चला दी और फरार हो गए। पुलिस को इन्होंने यह भी बताया कि ये नजफगढ़ इलाके में झपटमारी की कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

chat bot
आपका साथी