India VS West Indies World Cup 2019: जानें- किसका साथ देगी मैनचेस्टर की पिच?

ICC World Cup 2019 India Vs West Indies Match Pitch Report जानें- गुरुवार को होने वाले मैच में मैनचेस्टर की पिच किसका साथ देगी?

By Mohit PareekEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 02:17 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 02:17 PM (IST)
India VS West Indies World Cup 2019: जानें- किसका साथ देगी मैनचेस्टर की पिच?
India VS West Indies World Cup 2019: जानें- किसका साथ देगी मैनचेस्टर की पिच?

नई दिल्ली, जेएनएन। वर्ल्ड कप का 34वां मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाना है और भारत इस मैच में जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगा। इस मैच में भारत की जीत सेमीफाइनल की दावेदारी में मजबूती प्रदान करेगा। 3 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में बारिश आने के कोई आसार नहीं है, जिससे मैच में कोई बाधा नहीं होगी। वहीं मैनचेस्टर का पिच भी इस मैच में अहम भूमिका निभाएगा। अगर अभी तक का रिकॉर्ड देखे तो मैनचेस्टर के इस स्टेडियम पर तीन मैच हो चुके हैं और तीनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने जीत हासिल की है।

आज किसका साथ देगी पिच

गुरुवार को भले ही यहां बारिश आने के आसार नहीं है, लेकिन एक दिन पहले की बारिश से भी पिच पर असर पड़ सकता है और माना जा रहा है कि पिच में नमी रह सकती है। इससे पहले भी अभ्यास के दौरान बारिश हो चुकी है। ऐसे में पिच में नमी हो सकती है। नमी की वजह गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है। इससे पहले भी अभ्यास के दौरान बारिश हो चुकी है। नमी की वजह गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है।

World Cup 2019: मैनचेस्टर में ही इंडीज पर भारी पड़ा था भारत, क्या दोहराएगा 36 साल पुराना इतिहास?

दिन भर धूप खिले रहने, मौसम के खुश्क रहने और हवा में थोड़ी नमी होने का अनुमान है। मौसम खुश्क रहने की वजह से स्पिन गेंदबाजों को भी फायदा मिल सकता है। वहीं तापमान भी 18 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं पिछले मैचों का रिकॉर्ड देखें तो बल्लेबाज भी यहां अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इससे पहले भारत ने इस स्टेडियम पर ही पाकिस्तान को हराया था।

भारत ने मैनचेस्टर में 9 मैच खेले हैं और इसमें से 4 मैचों में भारत को जीत हासिल हूई है। इस स्टेडियम में 9 जून 1983 को भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 262 रन बनाए थे।

ICC World Cup 2019: सचिन की आलोचना के बाद कोच शास्त्री के साथ सुधार में लगे धौनी

वहीं इस लक्ष्य का सामना करते वेस्ट इंडीज की टीम 54.1 ओवर में 228 रन ही बना पाई और सभी खिलाड़ी आउट हो गए। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 126 वनडे खेले गए, जिसमें वेस्टइंडीज ने 62 और भारत ने 59 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 8 मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 5 और वेस्टइंडीज ने 3 मैच जीते हैं।  

इसके अलावा आप लाइव अपडेट और मैच से जुड़ी रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं।

जागरण ऐप पर शुरू हो गया है क्रिकेट क्विज कांटेस्ट । रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप। 

Andrioid 
 फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक  करें। 

Iphone  पर डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक  करें। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी