हैदराबाद और गुजरात के मैच से तय होगा आइपीएल की चार शीर्ष टीमों का गणित

गुजरात जीत के साथ विदाई चाहता है तो हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने का आखिरी मौका...

By Bharat SinghEdited By: Publish:Sat, 13 May 2017 10:27 AM (IST) Updated:Sat, 13 May 2017 10:27 AM (IST)
हैदराबाद और गुजरात के मैच से तय होगा आइपीएल की चार शीर्ष टीमों का गणित
हैदराबाद और गुजरात के मैच से तय होगा आइपीएल की चार शीर्ष टीमों का गणित

अभिषेक त्रिपाठी, कानपुर। गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना पिछली हार के बाद काफी परेशान थे और वह किसी भी कीमत पर आइपीएल 10 का अंत जीत के साथ करना चाहते हैं, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब की मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद हैदराबाद सनराइजर्स के लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए शनिवार को विजय हासिल करना जरूरी हो गया है।

इन दोनों टीमों के बीच नौ अप्रैल को पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमें हैदराबाद ने गुजरात को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। हैदराबाद में हुए उस मैच में राशिद खान ने तीन विकेट झटककर गुजरात को महज 135 रनों पर रोक दिया था। भुवनेश्वर ने भी उस मैच में दो विकेट लिए थे। अब गुजरात के पास अपने घरेलू मैदान में उसका बदला लेने का मौका है, लेकिन सवाल यह है कि क्या वह हैदराबाद की अच्छी गेंदबाजी का सामना करने मे सक्षम है। 

हैदराबाद के लिए आर या पार

डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद अगर यह मैच जीत जाती है तो 17 अंकों के साथ उसकी प्लेऑफ में एंट्री पक्की हो जाएगी और अगर वह हार जाती है तो उसे रविवार को पुणे के खिलाफ पंजाब की हार का इंतजार करना होगा। गुजरात पहले ही प्ले ऑफ से बाहर हो चुका है। उसके लिए यह मैच सिर्फ औपचारिकता भर है। हालांकि जीत दर्ज कर वह हैदराबाद की मुश्किलें जरूर बढ़ा सकता है।

विजयी अंत चाहेगा गुजरात

ग्रीनपार्क मैदान गुजरात का दूसरा घरेलू मैदान है, जहां उसने पिछले सत्र में दोनों मुकाबले जीते थे। हालांकि, मौजूदा सत्र के पहले मुकाबले में उसे दिल्ली डेयरडेविल्स ने रोचक मुकाबले में दो विकेट से शिकस्त दी थी। यह आइपीएल में इस टीम का आखिरी मैच होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर लगे दो साल के बैन के बाद पुणो और गुजरात की टीमों को दो साल के लिए आइपीएल में शामिल किया गया था। अगले दोनों सत्रों में चेन्नई और राजस्थान की एंट्री होगी, जबकि दोनों नई टीमें वापस हो जाएंगी।

सनराइजर्स हैं मजबूत

बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अन्य सभी टीमों से कही बेहतर प्रदर्शन करने वाली सनराइजर्स की टीम इस मुकाबले में गुजरात पर भारी नजर आ रही है। पिछले कई मैचों से ऑरेंज और पर्पल कैप इसी टीम के खिलाड़ियों के सिर पर है। वॉर्नर और धवन की जोड़ी घातक साबित हो सकती है। हैदराबाद के पास भुवनेश्वर जैसा गेंदबाज है।

रैना के भरोसे गुजरात

गुजरात की उम्मीद कप्तान रैना पर टिकी है। उन्होंने इस सत्र में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 440 रन बनाए हैं, लेकिन पिछले मैच में फेल हो गए। अपने घरेलू मैदान में आखिरी पारी में वह यहां के दर्शकों को अच्छा उपहार देना चाहेंगे। एरोन फिंच और दिनेश कार्तिक फॉर्म में हैं। इशान किशन और ड्वेन स्मिथ से भी अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी