हैमिल्टन टेस्ट: द. अफ्रीका पर मंडराया हार का खतरा, न्यूज़ीलैंड ने कसा शिकंजा

द. अफ्रीका चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 80 रन ही बना पाई है। द. अफ्रीका अब भी न्यूजीलैंड की पहली पारी में बनाए गए 489 रनों से 95 रन पीछे है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 03:15 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 03:35 PM (IST)
हैमिल्टन टेस्ट: द. अफ्रीका पर मंडराया हार का खतरा, न्यूज़ीलैंड ने कसा शिकंजा
हैमिल्टन टेस्ट: द. अफ्रीका पर मंडराया हार का खतरा, न्यूज़ीलैंड ने कसा शिकंजा

हैमिल्टन, जेएनएन। न्यूजीलैंड ने सेडोन पार्क में जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को खेल खत्म होने तक पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 80 रन ही बनाई पाई है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (15) और क्विंटन डी कॉक (15) नाबाद हैं। द. अफ्रीका अब भी न्यूजीलैंड की पहली पारी में बनाए गए 489 रनों के आधार पर 95 रन पीछे है।

न्यूजीलैंड टीम की पारी मंगलवार को 489 रनों पर समाप्त हुई। अपने पिछले दिन के स्कोर चार विकेट पर 321 रनों से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने चौथे दिन अपने खाते में 168 रन जोड़े।

सोमवार के नाबाद बल्लेबाज कप्तान केन विलियमसन (176) और मिशेल सेंटनर (13) ने टीम को 381 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर मोर्ने मोर्केल ने वर्नोन फिलेंडर के हाथों विलियमसन को आउट कर टीम को दिन का पहला झटका दिया। विलियमसन ने अपनी पारी में खेली गईं 285 गेंदों पर 16 चौके और तीन छक्के लगाए।

विलियमसन के बाद सेंटनर को जे.पी. ड्यूमनी ने कगीसो रबाडा की गेंद पर लपका। इसके बाद बी. जे. वॉटलिंग (24) को केशव महाराज ने बोल्ड किया। 477 के कुलयोग पर मैट हेनरी भी केशव महाराज की गेंद पर डीन एल्गर के हाथों लपके गए।

हेनरी के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाने उतरे कोलिन डी ग्रैंडहोमे (57) और जीतन पटेल (5) ने टीम के खाते में 12 ही रन जोड़े थे कि रबाडा ने पटेल को क्विंटन के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। क्विंटन ने मोर्केल की गेंद पर ग्रैंडहोमे का कैच लपकने के साथ ही न्यूजीलैंड की पारी को 489 रनों पर रोक दिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा और मोर्केल ने चार-चार विकेट लिए, वहीं केशव को दो सफलताएं मिलीं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम की ओर से दिन का खेल समाप्त होने तक आउट होने वाले पांच बल्लेबाज एल्गर (5), तेउनिस डे ब्रून (12), हाशिम अमला (19), ड्यूमनी (13) और टेम्बा बावुमा (1) रहे।

न्यूजीलैंड के लिए पटेल ने दो विकेट लिए, हेनरी और ग्रैंडहोमे को एक-एक सफलता हासिल हुई।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी