वेस्टइंडीज के कहर के बाद इन दो बल्लेबाजों की मदद से संभला पाकिस्तान

पाकिस्तान की नजर इस सीरीज को जीतने पर लगी होगी, क्योंकि यह उनके कप्तान मिस्बाह उल हक और सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान के लिए आखिरी सीरीज है।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Thu, 11 May 2017 10:49 AM (IST) Updated:Thu, 11 May 2017 10:54 AM (IST)
वेस्टइंडीज के कहर के बाद इन दो बल्लेबाजों की मदद से संभला पाकिस्तान
वेस्टइंडीज के कहर के बाद इन दो बल्लेबाजों की मदद से संभला पाकिस्तान

रोसो डोमिनिका (वेस्टइंडीज), जेएनएन। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन बारिश के चलते खेल बाधित हुआ। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

पहले दिन के खेल में बारिश की वजह से कम से कम 21 ओवरों का नुकसान हुआ और केवल 69 ओवर ही खेले जा सके। दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू करने का फैसला लिया गया है। 

पहले दिन के खेल के बाद मुकाबला बराबरी का नजर आ रहा है। पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए हैं। पाक के लिए अली (नाबाद 85) और बाबर आजम (55) ने अर्धशतक बनाए। शान मसूद (9) और यूनिस खान (10) ज्यादा योगदान नहीं दे सके। 

वेस्टइंडीज की ओर से अलजारी जोसेफ और रोस्टन चेज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान दोनों ने तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज का 1-1 मैच जीता है और इस तरह फिलहाल यह सीरीज बराबरी पर चल रही है। 

पाकिस्तान की नजर इस सीरीज को जीतने पर लगी होगी, क्योंकि यह उनके कप्तान मिस्बाह उल हक और सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान के लिए आखिरी सीरीज है। 

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी