IPL 2019: आइपीएल के पहले मैच में धौनी व कोहली होंगे आमने-सामने, ये है शेड्यूल

IPL 2019 के पहले दो सप्ताह के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया गया। आगे के मैचों की तारीखों का एलान चुनाव की डेट्स आने के बाद किया जाएगा।

By TaniskEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 01:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 06:20 PM (IST)
IPL 2019: आइपीएल के पहले मैच में धौनी व कोहली होंगे आमने-सामने, ये है शेड्यूल
IPL 2019: आइपीएल के पहले मैच में धौनी व कोहली होंगे आमने-सामने, ये है शेड्यूल

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल 2019 (IPL 2019) के दो सप्ताह के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीजन का पहला मैच 23 मार्च से खेला जाएगा। पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुुपर किंग्स व रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला चेन्नई में ही खेला जाएगा। यह फैसला लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया है। फिलाहाल शुरुआती दो सप्ताह के लिए मैच की तारीखों का एलान किया गया है। आगे के कार्यक्रम की घोषणा चुनाव की तारीखें आने के बाद की जाएगी। 

बता दें कि आम चुनावों को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा था कि आइपीएल सीजन 12 देश से बाहर खेला जाएगा, लेकिन बीसीसीआइ ने आयोजन 23 मार्च से शुरू करने का फैसला कर इसपर विराम लगा दिया था। आमतौर पर आइपीएल का आयोजन अप्रैल के पहले सप्ताह से किया जाता रहा है। 

बीसीसीआइ ने कहा था कि केंद्र और राज्य की एजेंसियों से बातचीत के बाद हमने फैसला किया है कि आइपीएल का 12वां सीजन पूरी तरह से भारत में ही खेला जाएगा। चुनाव को ध्यान में रखकर ही पूरे शेड्यूल का ऐलान होगा और पूरा आइपीएल सीजन इस बार भारत में ही खेला जाएगा। इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार आइपीएल का आयोजन दुबई, दक्षिण अफ्रीका या फिर इंग्लैंड में किया जा सकता है। इससे पहले भी आम चुनाव के वक्त आइपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका व अबूधाबी में किया जा चुका है। 

बता दें कि बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले हफ्ते दैनिक जागरण को बताया था कि आइपीएल 23 मार्च से 19 मई तक होना है। हमने तारीख के हिसाब से कार्यक्रम तय कर लिया है, लेकिन स्टेडियम तय नहीं हैं। आम चुनाव का कार्यक्रम जारी होने के बाद हम तय करेंगे यह मैच कहा होंगे। अभी तक आठ फ्रेंचाइजियों के घरेलू मैदानों हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, मुंबई के वानखेड़े, कोलकाता के ईडन गार्डेंस, पंजाब के मोहाली क्रिकेट ग्राउंड, बेंगलुरु के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम और राजस्थान के जयपुर स्टेडियम में होते आए हैं। हालांकि, इसके अलावा कभी कभी फ्रेंचाइजियों ने अपने मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर, उत्तर प्रदेश के कानपुर, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और मध्यप्रदेश के इंदौर में भी मैच करवाए लेकिन इस बार मामला दूसरा है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी