Points Table IPL 2023: हार के साथ KKR का सफर खत्म, CSK ने कटाया पहले क्वालिफायर का टिकट; देखें प्वाइंट्स टेबल

Latest Points Table IPL 2023 आईपीएल 2023 का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार टूर्नामेंट नए तेवर के साथ पुराने अंदाज में लौट रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 31 Mar 2023 04:43 PM (IST) Updated:Sat, 20 May 2023 11:34 PM (IST)
Points Table IPL 2023: हार के साथ KKR का सफर खत्म, CSK ने कटाया पहले क्वालिफायर का टिकट; देखें प्वाइंट्स टेबल
आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल। IPL 2023 Points table, फोटो-AP

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 Points Table। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का शुभारंभ शुक्रवार 31 मार्च से हो गया। आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार टूर्नामेंट नए तेवर के साथ पुराने अंदाज में लौट रहा है। टीमें होम-एंड-अवे प्रारूप में मैच खेल रही हैं। इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया है। इस बार 10 फ्रेंचाइजी टीमों को A और B ग्रुप में बांटा है।

आईपीएल के 16वें सीजन  में शनिवार को दो बड़े मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाते हुए प्लेऑफ का टिकट हासिल किया। वहीं, दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर को मात दी। लखनऊ ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।  आइए देखते हैं RR की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल का ताजा हाल।

Points Table IPL 2023-

ग्रुप-A
टीम मैच हार जीत टाई नेट रन रेट अंक
मुंबई इंडियंस 13 6 7 -0.128 14
कोलकाता नाईट राइडर्स 14 8 6 -0.239 12
राजस्थान रॉयल्स 14 7 7 +0.148 14
दिल्ली कैपिटल्स 14 9 5 -0.808 10
लखनऊ सुपरजायंट्स 14 5 8 1 +0.284 17

                                           ग्रुप-B

टीम
मैच हार जीत टाई नेट रन रेट अंक
चेन्नई सुपर किंग्स
14 5 8 1 0.652  17
सनराइजर्स हैदराबाद
13 9 4 -0.558   8
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
13 6 7 0.180  14
पंजाब किंग्स
14 8 6 -0.304  12
गुजरात टाइटंस
13 4 9 0.835  18

12 शहर मैच की करेंगे मेजबानी

गौरतलब हो कि IPL 2018 के बाद सभी टीमें होम-एंड-अवे फॉर्मेट में मैच खेलेंगी। मतलब सभी 10 टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड में कुछ मैच खेलेंगी और कुछ मैच दूसरी टीम के होम ग्राउंड पर। इस बार टूर्नामेंट को 12 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला को आईपीएल मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है।

दोनों ग्रुप में शामिल टीमें

बता दें कि आईपीएल में 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में शामिल टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाइ करेंगी। ग्रुप-A में मुंबई इंडियंस (MI),कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR),राजस्थान रॉयल्स (RR),दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) शामिल है। जबकि, ग्रुप-B में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) को रखा गया है।

chat bot
आपका साथी