CSK vs RCB: क्या हो गया विराट की टीम को, कप्तान समेत इतने खिलाड़ी नहीं छू पाए 10 का आंकड़ा

चेन्नई के खिलाफ अपने पहले ही मैच में बैंगलोर के बल्लेबाज बुरी तरह से पस्त दिखे और टीम के कई बल्लेबाज दस का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 11:41 PM (IST)
CSK vs RCB: क्या हो गया विराट की टीम को, कप्तान समेत इतने खिलाड़ी नहीं छू पाए 10 का आंकड़ा
CSK vs RCB: क्या हो गया विराट की टीम को, कप्तान समेत इतने खिलाड़ी नहीं छू पाए 10 का आंकड़ा

 नई दिल्ली, जेएनएन। चेन्नई का एम ए चिंदबरम स्टेडियम एक बार फिर से विराट कोहली की टीम के लिए कब्रगाह साबित हुआ। आरसीबी के बल्लेबाज चेन्नई के गेंदबाजों के सामने फिसड्डी साबित हुए। खुद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट इस मैच में बुरी तरह से फेल रहे। इस मैच में कप्तान विराट समेत बैंगलोर के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 

आरसीबी के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन

बैंगलोर की टीम की बल्लेबाजी कागजों पर कमाल की दिख रही थी लेकिन मैदान पर ये बल्लेबाज फेल साबित हुए। चेन्नई के स्पिनर्स के सामने बैंगलोर के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। टीम के कप्तान विराट कोहली (06), मोइन अली (09), एबी डिविलियर्स (09), हेटमायर (00), शिवम दूबे (02), ग्रैंडहोम (04), नवदीप सैनी (02), युजवेंद्र चहल (04), उमेश यादव (01) और मो. सिराज (00) दहाई आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से बैंगलोर की टीम सिर्फ 70 रन पर ही सिमट गई। आइपीएल में ये बैंगलोर का तीसरे सबसे कम स्कोर रहा। बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन पार्थिव पटेल (29) ने ही बनाए। 

Lowest totals for RCB in IPL:

-49 v KKR, Kolkata, 2017

-70 v RR, Abu Dhabi, 2014

-70 v CSK, Chennai, 2019*

-82 v KKR, Bengaluru, 2008

इमरान ताहिर और भज्जी ने बैंगलोर की बोलती बंद की

चेन्नई के स्पिनर्स ने इस मैच में कुल 8 विकेट लिए जिसमें इमरान ताहिर ने तीन जबकि हरभजन सिंह ने भी तीन विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले। ताहिर ने चार ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिए जबकि भज्जी ने भी चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जडेजा ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए। 

Most single figure scores in an innings in IPL:

-11 RCB v KKR, Kolkata, 2017

-10 RCB v KKR, Bengaluru, 2008

-10 RCB v RPS, Pune, 2017

-10 RCB v CSK, Chennai, 2019*

chat bot
आपका साथी