कुंबले सर के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं : कोहली

अनिल कुम्बले को टीम इंडिया का कोच चुने जाने पर कोहली समेत कई वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों ने बधाई दी। आइए जानते हैं किसने क्या कहा।

By anand rajEdited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 05:25 AM (IST)
कुंबले सर के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं : कोहली

नई दिल्ली (प्रेट्र)। भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अनिल कुंबले की मुख्य कोच पद पर नियुक्ति का स्वागत किया और कहा कि वह इस महान लेग स्पिनर के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। कोहली ने ट्वीट किया, 'अनिल कुंबले सर आपका हार्दिक स्वागत है। हमारे साथ आपके कार्यकाल को लेकर उत्साहित हूं। आपके साथ रहते हुए भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी चीजें होंगी।'

ये भी पढ़ेंः खत्म हुुआ इंतजार, हो गया फैसला, ये हैं टीम इंडिया के नए कोच

टीम इंडिया का कोच चुने पर कई अन्य पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने अनिल कुम्बले को बधाई दी। आइए जानते हैं किसने क्या कहा।

'ईमानदारी से कहूं, यदि मुझे पता होता कि अनिल भी आवेदन कर रहा है तो मैं आवेदन ही नहीं करता। मैं निराश नहीं हूं। ऐसा होता है। यह पूरी तरह से दो लोगों अनिल और रवि शास्त्री के बीच का मुकाबला था।'-- वेंकटेश प्रसाद (पूर्व क्रिकेटर)

ये भी पढ़ेंः शानदार रहा है कुम्बले का अब तक का सफर, ये हैं 5 दिलचस्प बातें

'मेरे हिसाब से अनिल बहुत अच्छी पसंद है। वह खेल का बहुत अच्छा छात्र है और इससे उसे नई भूमिका में मदद मिलेगी। जब अनिल को शुरू से देखा है। वह भारत का महान खिलाड़ी है और उसमें अच्छे कोच बनने के सारे गुण मौजूद हैं। वह आइपीएल में मेंटर की भूमिका में इसे साबित कर चुका है। हालांकि यह थोड़ा अजीब है कि उसे केवल एक साल के लिए नियुक्त किया गया है। मेरा मानना है कि अनिल के लिए लंबा कार्यकाल बेहतर होता ताकि वह टीम में अपना विजन डाल पाते।'

-गुंडप्पा विश्वनाथ (पूर्व भारतीय कप्तान)

'मुझे लग रहा था कि अनिल गेंदबाजी कोच और रवि बल्लेबाजी कोच होंगे, लेकिन अब फैसला हो गया है। सचाई यह है कि उसने भारतीय टीम की कप्तानी की है और इससे कोच के रूप में फैसले लेने में उसे मदद मिलेगी। यह अच्छी पसंद है। उसके लिए अच्छा है कि भारत को अगले साल में अपने अधिकतर मैच भारत में खेलने हैं।'

-ईरापल्ली प्रसन्ना (पूर्व भारतीय स्पिनर)

'बधाई बेटे। आप इस सम्मान के हकदार थे। मैं भारतीय क्रिकेट के लिए खुश हूं। बीसीसीआइ ने अच्छा काम किया। मेरी इच्छा थी कि कुंबले को दो तीन साल का समय दिया जाता।'

-- बिशन सिंह बेदी (पूर्व भारतीय कप्तान)

'भारतीय टीम के लिए जंबो खबर।. बधाई अनिल कुंबले। टीम के पास ऐसा कोच है जो जबडा टूटने के बावजूद खेला और यह ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा होगी।'

- वीरेंद्र सहवाग (पूर्व भारतीय क्रिकेटर)

'भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी खबर। भारत का मुख्य कोच बनने के लिए बधाई अनिल भाई। आगे बढ़ो शुभकामनाएं।'

- हरभजन सिंह (भारतीय क्रिकेटर)'

भारतीय कोच बनने पर अनिल कुंबले को बधाई। उनके साथ लंबा समय बिताने को लेकर उत्सुक हूं।'

- शिखर धवन ( भारतीय सलामी बल्लेबाज)

ये भी पढ़ेंः क्रिकेट की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः स्पोर्ट्स की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी