इंग्लैंड की शिकायत का दिखा असर, मैदान से बाहर हुआ ये अंपायर

शमसुद्दीन को बुधवार को तीसरे टी-20 मैच में मैदानी अंपायर की जगह तीसरे अंपायर का काम सौंपा गया।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 01 Feb 2017 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 02 Feb 2017 01:00 PM (IST)
इंग्लैंड की शिकायत का दिखा असर, मैदान से बाहर हुआ ये अंपायर
इंग्लैंड की शिकायत का दिखा असर, मैदान से बाहर हुआ ये अंपायर

विशेष संवाददाता, बेंगलुरु। इंग्लिश टीम की टेंशन बने भारतीय अंपायर सी. शमसुद्दीन को बुधवार को तीसरे टी-20 मैच में मैदानी अंपायर की जगह तीसरे अंपायर का काम सौंपा गया।

पिछले मैच में शमसुद्दीन ने दो गलत फैसले दिए थे जिसकी शिकायत इंग्लिश टीम ने मैच रेफरी से की थी। हालांकि इसके बावजूद मंगलवार को आइसीसी की अधिकारियों की लिस्ट में उनका नाम दूसरे नंबर पर था। बुधवार को शमसुद्दीन ने तबियत खराब होने की वजह से मैदान में अंपायर की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया। इसके बाद नितिन मेनन ने अनिल चौधरी के साथ मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई, जबकि शमसुद्दीन तीसरे अंपायर बने।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पिछले मैच के आखिरी ओवर में शमसुद्दीन ने गेंद बल्ले में लगने के बावजूद रूट को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था। इसके बाद इंग्लिश टीम पांच रन से मैच हार गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि शमसुद्दीन ने विवाद से बचने के लिए जानबूझकर बीमारी की बात कहकर खुद को मैदानी अंपायरिंग से दूर कर लिया।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी