ये दिग्गज खिलाड़ी बना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी कोच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए हैरिस को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Fri, 02 Sep 2016 02:41 PM (IST) Updated:Fri, 02 Sep 2016 02:55 PM (IST)
ये दिग्गज खिलाड़ी बना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी कोच

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए हैरिस को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हैरिस ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच डैरेन लेहमैन और असिस्टेंट कोच डेविड सेकर के साथ काम करेंगे।

हैरिस ने पिछले वर्ष ही क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिये 27 टेस्ट, 21 वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 27 सितंबर से होगी जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम आयरलैंड के खिलाफ एक वनडे मैच खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी