आंद्रे रसेल ने अपनी सफलता का श्रेष्य टीम को दिया

रसेल ने कहा कि, यह टीम की तसल्ली और आश्वासन है जिस कारण वो इतना बेहतर प्रदर्शन कर पा रहे हैं।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Thu, 05 May 2016 11:47 AM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 12:00 PM (IST)
आंद्रे रसेल ने अपनी सफलता का श्रेष्य टीम को दिया

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑल राउंडर आंद्रे रसेल अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण की वजह से विरोधी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं। रसेल ने कहा कि, यह टीम की तसल्ली और आश्वासन है जिस कारण वो इतना बेहतर प्रदर्शन कर पा रहे हैं।

कल पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के आखिरी ओवर में 11 रनों का बचाव करते हुए उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।रसेल ने अपनी घातक गेंदबाजी और उम्दा फील्डिंग के बल पर बुधवार को कोलकाता में केकेआर को किंग्स इलेवन पर 7 रनों से रोमांचक जीत दिलाई।

165 का लक्ष्य बड़ा नहीं था और ऐसा लगने लगा था कि अक्षर पटेल पंजाब की नैया पार लगा देंगे तभी रसेल ने जबर्दस्त एथलेटिजम्स का परिचय देते हुए उन्हें रन आउट कर अपनी टीम को मैच में लौटा दिया। रसेल इससे पहले पंजाब के बल्लेबाजी क्रम को शुरुआती झटके तो दे ही चुके थे। उन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट लिए और यह केकेआर की तरफ से किसी तेज गेंदबाज का दूसरा बेहतर प्रदर्शन रहा।

रसेल इसी के साथ स्पर्धा में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए और उन्हें पर्पल कैप उनके पास आ गई। वे अभी तक 13 विकेट ले चुके हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी