फाइनल में अंडर 19 टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं द्रविड़, इस तरह से निकाली टीस

भारतीय टीम ने अंडर 19 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर चौथी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 06 Feb 2018 11:15 AM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2018 02:29 PM (IST)
फाइनल में अंडर 19 टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं द्रविड़, इस तरह से निकाली टीस
फाइनल में अंडर 19 टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं द्रविड़, इस तरह से निकाली टीस

मुंबई, पीटीआइ। ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर खिताब जीतने के बावजूद कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि उनके खिलाड़ियों ने आइसीसी अंडर-19 विश्व के फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला। हालांकि, द्रविड़ ने फौरन कहा कि उनकी टीम इस खिताब की पूरी तरह से हकदार है। इससे पहले खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का सोमवार को भारत लौटने पर यहां छत्रपति शिवाजी हवाईअड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ।

टीम के न्यूजीलैंड से भारत लौटने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने कहा, ‘हमने फाइनल में अपना नंबर एक खेल नहीं खेला, जैसा कि हम क्वार्टर फाइनल में (बांग्लादेश के विरुद्ध) और सेमीफाइनल में (पाकिस्तान के विरुद्ध) खेले थे। तथ्य यह है कि वे सिर्फ खेले और फाइनल एक अनुभव था। मैं वाकई में खुश हूं कि हमारे 15 लड़कों ने हमें विश्व कप जिताया। वे इसके हकदार थे। जिस तरह से वे विश्व कप में खेले, उसके लिए उन्होंने काफी कुछ छोड़ा है। जिस स्तर का उन्होंने क्रिकेट खेला वह आपको निश्चित रूप से काफी संतोष प्रदान करता है। हम कुछ मैचों में दबाव में थे, लेकिन जो लड़के मैदान पर खड़े थे उन्होंने हमें परिणाम दिया।’

दिग्गज बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि विश्व कप जीतने के अलावा जो सबसे ज्यादा सुखद बात वह प्रक्रिया है कि टीम तैयार हुई और अपने अनुभवों के आधार पर शीर्ष पर पहुंची। उन्होंने कहा, ‘मेरे विचार से यह वाकई बहुत सुखद है कि न सिर्फ विश्व कप के लिए, बल्कि अंडर-19 खिलाड़ियों के विकास के लिए पूरी रणनीति और तैयारी की प्रक्रिया को पिछले 14-16 महीनों में पूरी तरह अपनाया गया। पर्दे के पीछे यह बहुत शानदार टीम वर्क था। ऐसे टूर्नामेंट को जीतने के लिए चयनकर्ता, एनसीए, बीसीसीआइ का मैच और सीरीज तय करने जैसा टीम वर्क अहम रहा।’

द्रविड़ ने आगाह करते हुए कहा कि उनके युवा खिलाड़ियों की असली परीक्षा होनी अभी बाकी है। द्रविड़ ने अंडर-19 विश्व कप के दौरान आइपीएल नीलामी को लेकर कहा, ‘आइपीएल नीलामी के दौरान एक सप्ताह थोड़ा तनाव से भरा था, लेकिन लड़कों को इसका श्रेय जाता है कि इसके होने के बाद वे अभ्यास के लिए लौटे और शानदार प्रदर्शन किया। सिर्फ उन तीन दिन तक में थोड़ा चिंतित था।’

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी