फिलैंडर, मोर्केल ने वेस्टइंडीज को हार की ओर धकेला

तेज गेंदबाज वर्नेन फिलैंडर और मोर्नी मोर्केल की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। तीसरे दिन फिलैंडर ने 29 रन देकर चार और मोर्केल ने 55 रन देकर तीन विकेट झटके, जिससे वेस्टइंडीज की

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 12:42 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 12:47 AM (IST)
फिलैंडर, मोर्केल ने वेस्टइंडीज को हार की ओर धकेला

सेंचुरियन। तेज गेंदबाज वर्नेन फिलैंडर और मोर्नी मोर्केल की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। तीसरे दिन फिलैंडर ने 29 रन देकर चार और मोर्केल ने 55 रन देकर तीन विकेट झटके, जिससे वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 201 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में छह विकेट पर 552 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। इस तरह उसके पास अब भी 351 रन की बढ़त है। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिए 275 रनों की दरकार है। वेस्टइंडीज को पहली पारी में क्रेथ ब्रैथवेट (34) और डेवोन स्मिथ (35) ने सधी शुरुआत दी। इस सलामी जोड़ी ने 72 रन की साझेदारी की। फिलैंडर ने स्मिथ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी