पीसीबी का यू-टर्न, मलिक टीम में

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड [पीसीबी] ने हैरानी भरे फैसले के तहत मंगलवार को पूर्व कप्तान शोएब मलिक को इंग्लैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 और वनडे सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की घोषणा की है।

By Edited By: Publish:Tue, 07 Feb 2012 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 07 Feb 2012 10:54 PM (IST)
पीसीबी का यू-टर्न, मलिक टीम में

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड [पीसीबी] ने हैरानी भरे फैसले के तहत मंगलवार को पूर्व कप्तान शोएब मलिक को इंग्लैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 और वनडे सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की घोषणा की है।

राष्ट्रीय चयन समिति ने चार एक दिवसीय और तीन टी-20 मैचों के लिए अलग-अलग टीमों की घोषणा के दौरान मलिक की अनदेखी की थी लेकिन टीम चुनने के कुछ घंटे बाद पीसीबी ने यू-टर्न लेते मलिक को टीम में शामिल कर दिया। बोर्ड ने कहा कि कप्तान मिसबाह उल हक ने इस आलराउंडर को टीम में शामिल करने का आग्रह किया है। पीसीबी ने एक बयान में कहा, पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक के आग्रह पर राष्ट्रीय चयन समिति शोएब मलिक को इंग्लैंड के खिलाफ यूएई में एक दिवसीय और टी-20 मैचों के लिए भेजने को राजी हो गई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी