विश्व कप में भारत व पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर बीसीसीआइ की सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं

विदेशी खिलाडि़यों के आइपीएल और पीएसएल में से एक को चुनने का प्रस्ताव खारिज।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 26 Feb 2019 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 26 Feb 2019 09:58 PM (IST)
विश्व कप में भारत व पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर बीसीसीआइ की सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं
विश्व कप में भारत व पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर बीसीसीआइ की सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा आंतकी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद इस चर्चा ने और जोर पकड़ लिया है कि विश्व कप में मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा या नहीं? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के अधिकारियों ने हालांकि इस मामले को लेकर अभी सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं की है।

बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकी हमले के बाद देश में बने पाकिस्तान विरोधी माहौल के मद्देनजर बीसीसीआइ ने इस पहलू पर भी विचार किया था कि क्यों ना पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने वाले विदेशी क्रिकेटरों को आइपीएल या फिर पीएसएल में से किसी एक टूर्नामेंट में खेलने के विकल्प का नोटिस दिया जाए।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय, सदस्य डायना इडुल्जी, रवि थोगड़े और बीसीसीआइ के सीईओ राहुल जौहरी ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया। इस दौरान तय हुआ कि इस कदम से आइपीएल टीमें प्रभावित हो सकती हैं, जिन्होंने कई स्टार क्रिकेटरों को ऊंची कीमत पर खरीदा हुआ है। साथ ही दो देशों के मामले में विदेशी क्रिकेटरों को शामिल करना ठीक नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी