इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कर दिया दावा 'विराट' जैसा कोई नहीं

वॉटसन से जब विराट कोहली की फॉर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "कोई भी कभी इस तरह नहीं खेल सकता है"।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 20 May 2016 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2016 05:32 PM (IST)
इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कर दिया दावा 'विराट' जैसा कोई नहीं
इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कर दिया दावा 'विराट' जैसा कोई नहीं

नई दिल्ली। ऑलराउंडर शेन वॉटसन से जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की फॉर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "कोई भी कभी इस तरह नहीं खेल सकता है!" ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कोहली के आईपीएल में चौथा शतक जड़ने के बाद ये बात कही।

वॉटसन ने कहा कि अपने पूरे टी-20 करियर में एक शतक लगाना भी बहुत बड़ी बात होती है, लेकिन विराट ने आईपीएल-9 के मात्र एक सत्र में चार शतक लगाकर ये अद्भुत कारनामा करके दिखाया है।

पंजाब के खिलाफ विराट कोहली ने 113 रनों की वो लाजवाब पारी खेली जिस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स उन्होंने अपने नाम कर लिए, या ये कहें कि अपने ही कुछ रिकॉर्ड्स को और ऊंचा कर दिया। विराट का ये इस सत्र में चौथा शतक था जिसके दम पर उन्होंने एक आंकड़े के जरिए इस सत्र को आईपीएल का सबसे खास सत्र भी बना दिया।

पढ़ें- आइपीएल 9 में सबसे ज्यादा कैच पकड़े इस खिलाड़ी ने, कोई आसपास भी नहीं

दरअसल, इस आइपीएल सत्र में अब तक कुल 7 शतक लग चुके हैं, जिनमें से चार शतक अकेले विराट ने ही बनाए हैं। इस दौरान बेशक विराट ने अपने कई रिकॉर्ड बनाए हों लेकिन इस सत्र को भी खास बना दिया क्योंकि आज तक किसी भी सत्र में इतने शतक नहीं लगे।

इससे पहले आइपीएल के 2008, 2011 और 2012 के सत्रों में सर्वाधिक 6 शतक लगे थे, लेकिन विराट के दम पर आइपीएल-9 अब सबसे आगे निकल गया है। यही नहीं, जितने शतक (7) इस सत्र में लगे हैं उतने शतक 2014 और 2015 के आईपीएल सत्र को मिलाकर देखने को मिले थे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी