न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज से जीती टेस्ट सीरीज

न्यूजीलैंड ने रविवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। कीवी टीम को जीत के लिए 122 रनों की जरूरत थी। मेजबानों ने दो विकेट खोकर 124 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। लगभग आठ सालों में न्यूजीलैंड ने पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीती है।

By Edited By: Publish:Mon, 23 Dec 2013 12:51 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2013 01:17 PM (IST)
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज से जीती टेस्ट सीरीज

हैमिल्टन। न्यूजीलैंड ने रविवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। कीवी टीम को जीत के लिए 122 रनों की जरूरत थी। मेजबानों ने दो विकेट खोकर 124 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। लगभग आठ सालों में न्यूजीलैंड ने पहली बार तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीती है।

वेस्टइंडीज की टीम शनिवार को दूसरी पारी में सिर्फ 103 रन पर ढेर हो गई थी। रविवार को न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए छह रन से आगे खेलना शुरू किया। पीटर फुल्टन (10) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्हें डेरेन सैमी ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। केन विलियम्स 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वीरासामी परमॉल ने बोल्ड किया। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के अलावा न्यूजीलैंड की इस जीत में रॉस टेलर ने भी अहम भूमिका निभाई। 'मैन ऑफ द मैच' टेलर ने पहली पारी में शानदार 131 रन बनाए थे। उन्होंने सीरीज में 495 रन बनाए।

क्रिकेट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डुनेडिन में पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि कीवी टीम ने वेलिंगटन में दूसरा टेस्ट पारी और 73 रन से जीता था। यह मार्च 2006 के बाद पहला अवसर है, जब न्यूजीलैंड ने शीर्ष आठ में शामिल टीमों के खिलाफ लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती हैं। उसने 2006 में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 2-0 से सीरीज जीती थी।

वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश दिखे। उन्होंने कहा, 'मैं अपने प्रदर्शन से बहुत निराश हूं। जो कुछ हुआ हमें उसकी उम्मीद नहीं थी। सुनील नरेन के होने से यह रोमांचक मैच होता।'

इन दोनों टीमों के बीच अब पांच वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम दो टेस्ट और पांच वनडे मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर आएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी