न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज , गप्टिल और ‍विलियम्सन की रिकॉर्ड साझेदारी

मार्टिन गप्टिल (82) और केन विलियम्सन (84) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड साझेदारी (159) की मदद से न्यूजीलैंड ने वर्षा बाधित तीसरे वनडे में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम से 3 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने 47.3 ओवरों में 290 रन बनाए। न्यूजीलैंड को 43 ओवरों में 263

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2016 02:36 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2016 02:44 PM (IST)
न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज , गप्टिल और ‍विलियम्सन की रिकॉर्ड साझेदारी

ऑकलैंड। मार्टिन गप्टिल (82) और केन विलियम्सन (84) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड साझेदारी (159) की मदद से न्यूजीलैंड ने वर्षा बाधित तीसरे वनडे में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम से 3 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने 47.3 ओवरों में 290 रन बनाए। न्यूजीलैंड को 43 ओवरों में 263 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उसने 42.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गप्टिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए घरेलू टीम ने कप्तान ब्रैंडन मॅक्कुलम (0) का विकेट सस्ते में गंवाया। 6/1 की स्थिति के बाद गप्टिल और विलियम्सन ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 159 रनों की भागीदारी की। यह न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी है। अजहर अली ने गप्टिल को आउट कर इस भागीदारी को तोड़ा। उन्होंने 81 गेंदों में 8 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। विलियम्सन 9 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर अजहर के शिकार बने। न्यूजीलैंड ने जब 35.3 ओवरों में 5 विकेट पर 210 रन बनाए थे तभी वर्षा शुरू हो गई और 43 ओवरों में 263 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया। कोरी एंडरसन ने 35 रन बनाकर टीम की जीत में भूमिका निभाई।
इसके पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहे पाकिस्तान ने 20 रनों पर सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। इसके बाद बाबर आजम (83) और मोहम्मद हफीज (76) ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन जोड़े। सरफराज अहमद ने 41 और शोएब मलिक ने 32 रनों का योगदान दिया। एडम मिल्ने ने 49 रनों पर 3 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट और मैट हैनरी को 2-2 विकेट मिले।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी