एक की यादगार विदाई, तो दूसरे की हार के साथ

आइसीसी विश्व कप 2015 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली और न्यूजीलैंड को हार। कंगारुओं ने जहां पांचवीं बार विश्व कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया वहीं कीवी टीम पहली बार चैंपियन बनने के इतना करीब पहुंचकर भी उससे दूर हो गई। इस फाइनल में यूं तो काफी

By ShivamEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 03:37 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 03:51 PM (IST)
एक की यादगार विदाई, तो दूसरे की हार के साथ

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। आइसीसी विश्व कप 2015 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली और न्यूजीलैंड को हार। कंगारुओं ने जहां पांचवीं बार विश्व कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया वहीं कीवी टीम पहली बार चैंपियन बनने के इतना करीब पहुंचकर भी उससे दूर हो गई। इस फाइनल में यूं तो काफी कुछ खास रहा लेकिन सबसे खास रही दो महान खिलाड़ियों की विदाई। इनमें से एक को यादगार विदाई मिली तो दूसरे को हार के साथ अलविदा कहना पड़ा।

हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान व सबसे अनुभवी दिग्गज डेनियल विटोरी की। क्लार्क ने फाइनल से पहले ये ऐलान कर दिया था कि ये उनके वनडे करियर का अंतिम मुकाबला होगा जबकि विटोरी पहले ही साफ कर चुके थे कि रंगीन कपड़ों में वो आखिरी बार इस विश्व कप में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। क्लार्क ने फाइनल मुकाबले में 72 गेंदों में 74 रनों की यादगार पारी खेली और अपनी टीम को आसानी से जीत की तरफ ले गए, ये उनके करियर का बेहतरीन अंत था क्योंकि किसी भी कप्तान के लिए विश्व चैंपियन बनकर अलविदा कहने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। वहीं, न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडर डेनियल विटोरी इस मैच में महज 9 रन बना सके और उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगा। इसके साथ ही पहली बार विश्व कप जीतने का उनका सपना भी टूट गया। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को विश्व क्रिकेट हमेशा याद रखेगा।

ये भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना विश्व चैंपियन

आइसीसी क्रिकेट विश्व कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी