ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च पर मैकुलम ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च पर दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कई रोमांच रिकॉर्ड्स बना दिए। आइए एक नजर डालते हैं उनके इस रिकॉर्ड्स पर।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2016 03:27 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2016 11:47 AM (IST)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च पर मैकुलम ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

क्राइस्टचर्च। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च पर दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कई रोमांच रिकॉर्ड्स बना दिए। आइए एक नजर डालते हैं उनके इस रिकॉर्ड्स पर।

-मैकुलम ने महज 54 गेंदों में शतक बना दिया। ये टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक रहा। इससे पहले विवियन रिचर्ड्स और मिस्बाह उल हक ने टेस्ट में 56 गेंदों में शतक बनाया था।

-इस मैच में मैकुलम ने 79 गेंदों में 145 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 183.54 रहा। टेस्ट मैच की किसी पारी में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट के मामले में मैकुलम दूसरे स्थान पर पहुंचे। इस मामले में पहले नंबर पर अब भी विवियन रिचर्ड्स मैजूद हैं। उन्होंने 58 गेंदों में नाबाद 110 रन की पारी खेली थी जिसमें 189.75 का स्ट्राइक रेट था।

-अपने आखिरी टेस्ट में शतक बनाने वाले मैकुलम दूसरे कीवी बल्लेबाज बने। उनसे पहले रॉडनी रेडमंड ने 1972-73 में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन की पारी खेली थी। आखिरी बल्लेबाज, जिन्होंने अपने विदाई टेस्ट में शतक लगाया वह है दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक्स कैलिस। कैलिस ने डरबन में भारत के खिलाफ 115 रन की पारी खेली थी।

-कप्तान के तौर पर ये मैकुलम का छठा टेस्ट शतक था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 12 शतक बनाए हैं।

-159.62 मैकुलम का स्ट्राइक रेट पिछली दो पारियों में क्राइस्टचर्च में रहा। 79 गेंदों में 145 रन की पारी से पहले दिसंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 134 गेंदों में 195 रन बनाए थे।

- मैकुलम-एंडरसन ने 9.76 रन प्रति ओवर के हिसाब से पांचवे विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी की। 150 या इससे अधिक रनों की साझेदारी में यह सर्वश्रेष्ठ रनरेट है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी किसी टीम के बल्लेबाजों द्वारा शतकीय साझेदारी पर रनरेट के मामले में यह सर्वश्रेष्ठ है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी