अंतिम टेस्ट में श्रीलंकाई टीम में हो सकते हैं ये बदलाव

श्रीलंकाई टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने संकेत दिए हैं कि भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे व अंतिम टेस्ट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 04:35 PM (IST)
अंतिम टेस्ट में श्रीलंकाई टीम में हो सकते हैं ये बदलाव

कोलंबो। श्रीलंकाई टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने संकेत दिए हैं कि भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे व अंतिम टेस्ट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।

मैथ्यूज के संकेतों के मुताबिक ऑफ स्पिनर थारिंदु कौशल के खेलने पर संदेह बना हुआ है। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कौशल को हाथ पर चोट लगी थी। श्रीलंकाई टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि दूसरे टेस्ट में न खेलने वाले नुवान प्रदीप अब फिट हो गए हैं। टीम में जो दूसरा बदलाव देखने को मिल सकता है, वो है जेहान मुबारक की जगह टीम में कुसल जनिथ परेरा का शामिल होना। इससे उनकी टीम को ये फायदा होगा कि दिनेश चंडीमल बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर खेल सकेंगे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी