टेस्ट मैच में 113 पारियों के बाद पहली बार रन आउट हुआ ये बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर मार्लन सैमुअल्स अपने टेस्ट करियर में पहली बार रन आउट हुए। इससे पहले अपने टेस्ट करियर में वो एक बार भी रन आउट नहीं हुए थे।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2016 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2016 08:12 PM (IST)
टेस्ट मैच में 113 पारियों के बाद पहली बार रन आउट हुआ ये बल्लेबाज

नई दिल्ली, संजय सावर्ण। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर मार्लन सैमुअल्स अपने टेस्ट करियर में पहली बार रन आउट हुए। इससे पहले अपने टेस्ट करियर में वो एक बार भी रन आउट नहीं हुए थे।

113 पारियों के बाद पहली बार रन आउट हुए सैमुअल्स

मार्लन सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए 63 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों की 113 पारियों में वो कभी भी किसी भी टीम के द्वारा रन आउट नहीं किए गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में वो पहली बार रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में सैमुअल्स चार रन बना कर रन आउट हुए। जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर नेविल ने उन्हें रन आउट किया। सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए 63 टेस्ट मैचों में 33.81 की औसत से 3618 रन बनाए हैं और 41 विकेट भी लिए हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी