कनेरिया ने पीसीबी ट्रिब्यूनल से उनके फिक्सिंग केस को फिर खोलने की मांग की

कनेरिया ने इस ट्रिब्यूनल से अपने मामले की फिर जांच कराने की अपील की है।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 09 Mar 2017 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 09 Mar 2017 09:31 PM (IST)
कनेरिया ने पीसीबी ट्रिब्यूनल से उनके फिक्सिंग केस को फिर खोलने की मांग की
कनेरिया ने पीसीबी ट्रिब्यूनल से उनके फिक्सिंग केस को फिर खोलने की मांग की

कराची। स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में आजीवन प्रतिबंध की सजा झेल रहे पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट प्रशासन से मांग की है कि उनके केस को दोबारा खुलवाया जाए। उन्होंने अपील की है कि शरजील खान और खालिद लतीफ के फिक्सिंग मामले की जांच करने के लिए जो ट्रिब्यूनल बनाया गया है, उससे उनके मामले की फिर जांच और करवाई जाए।

गौरतलब है कि पीसीबी ने घोषणा की थी कि लाहौर हाइकोर्ट के जज असघर हैदर की अध्यक्ष्ता वाली तीन सदस्यीय ट्रिब्यूनल शरजील खान और खालिद मामले की जांच करेगी। आज कनेरिया ने इसी ट्रिब्यूनल से अपने मामले की फिर जांच कराने की अपील की है। कनेरिया ने कहा, 'मैं काफी समय से ये कह रहा था कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (इसीबी) के एंटी करप्शन पेनल ने एसेक्स क्लब के मेरे साथी खिलाड़ी मरविन वेस्टफील्ड के कहने पर प्रतिबंध लगाया था जिन्होंने झूठ कहा था और उनको सुनवाई में जबरदस्ती पेश होना पड़ा था।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अब सबकी नजरें इसी बात पर टिकी होंगी कि आखिर कनेरिया की इस अपील को पीसीबी स्वीकार करता है या नहीं।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी