वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ बांग्लादेश का ये ओपनर बल्लेबाज

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इमरुल केयास वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 06:16 PM (IST)
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ बांग्लादेश का ये ओपनर बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ बांग्लादेश का ये ओपनर बल्लेबाज

 नई दिल्ली, जेएनएन। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इमरुल केयास वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। केयास ढ़ाका में खेले जाने वाले मैच में कंधे की चोट की वजह से हिस्सा नहीं लेंगे। केयास की जगह बांग्लादेश की टीम में कोई अन्य खिलाड़ी शामिल नहीं किया गया है। केयास के बैठने की वजह से शादमान इस्माल इस मैच के जरिए अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। 

टीम के चीफ सेलेक्टर ने कहा कि फीजियो के रिपोर्ट के मुताबिक इमरुल के कंधे और अंगूठे में चोट लगी है और उन्हें कम से कम 10 दिन अपने चोट से उबरने में लगेगा। बांग्लादेश की टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी बड़ी समस्या बनी हुई है। इस वर्ष अब तक ये टीम चार अलग-अलग ओपनिंग पेयर को आजमा चुकी है। पिछले टेस्ट में सौम्या सरकार दोनों पारियों में पूरी तरह से फेल रहे थे। ऐसे में उन्होंने नए खिलाड़ी के साथ दूसरे टेस्ट में ओपनिंग के लिए उतारा जाए ऐसा लगता नहीं है। 

दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम-

शाकिब अल हसन (कप्तान), सौम्या सरकार, मो. मिथुन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, महमुदूल्लाह, मेंहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, अरिफुल हक, खालिद अहमद, शादमान इस्लाम। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी