महज 15 साल की इस क्रिकेटर को मिली टीम इंडिया में जगह, हरमनप्रीत की कप्तानी में खेलेंगी

साउथ अफ्रीका से भारत को मिताली राज की कप्तानी में तीन वनडे और हरमनप्रीत की कप्तानी में 5 टी20 मैचों की सीरीज में खेलना है। यह सीरीज 24 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 06:25 PM (IST)
महज 15 साल की इस क्रिकेटर को मिली टीम इंडिया में जगह, हरमनप्रीत की कप्तानी में खेलेंगी
महज 15 साल की इस क्रिकेटर को मिली टीम इंडिया में जगह, हरमनप्रीत की कप्तानी में खेलेंगी

नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ अफ्रीका टीम के साथ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत को मिताली राज की कप्तानी में तीन वनडे और हरमनप्रीत की कप्तानी में 5 टी20 मैचों की सीरीज में खेलना है। यह सीरीज 24 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी।

गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भारत में खेली जाने वाली वनडे और टी20 टीमों की घोषणा की गई। हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम सूरत में पांच टी20 मुकाबला खेलेगी जबकि तीनों वनडे मुकाबले बडौदा में खेले जाएंगे। वनडे की कप्तानी मिताली राज के हाथों में ही है।

15 साल की शफाली वर्मा को पहली बार टीम में जगह दी गई है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में शफाली को टी20 में मौका मिल सकता है।

हाल ही में मिताली राज ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा है। गौरतलब है संन्यास की घोषणा करने से पहले मिताली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने की इच्छा जताई थी। चयनकर्ताओं की तरफ से सकारात्मक संदेश ना आने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला लिया। मिताली टी20 में सबसे पहले दो हजार रन बनाने वाली क्रिकेटर हैं।

वनडे टीम

मिताली राज (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान) पूनम राउत, स्मृति मंधाना, दीप्ती शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डी हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड, प्रिया पुनिया

टी20 टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ती शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुंधती रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, वेदा कृष्णामूर्ति, हरलीन देओल, अनुजा पाटिल, शफाली वर्मा और मानसी जोशी

chat bot
आपका साथी