Ind vs Aus: बॉक्सिंग डे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा

Ind vs Aus पिछले कुछ वर्ष में भारतीय टीम को एडिलेड जैसे हालात का सामना नहीं करना पड़ा है। पहले मैच की शर्मनाक हार और अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोहली का बाकी मैचों में टीम में नहीं होना ऐसे में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे पर दोहरी जिम्मेदारी आ गई है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 07:03 PM (IST)
Ind vs Aus: बॉक्सिंग डे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा
Ind vs Aus: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (एपी फोटो)

मेलबर्न, प्रेट्र। एडिलेड में 36 रन पर सिमटने की शर्मिदगी झेलने वाली भारतीय टीम शनिवार से यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बराबरी के इरादे से उतरेगी, लेकिन कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उसके लिए यह चुनौती काफी कठिन रहेगी।

पिछले कुछ वर्ष में भारतीय टीम को एडिलेड जैसे हालात का सामना नहीं करना पड़ा है। पहले मैच की शर्मनाक हार और अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोहली का बाकी मैचों में टीम में नहीं होना, ऐसे में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे पर दोहरी जिम्मेदारी आ गई है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि भविष्य के स्टार शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए तैयार हैं। इसी तरह चोटिल मुहम्मद शमी की कमी पूरी करने के लिए मुहम्मद सिराज जैसा युवा गेंदबाज है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ की जगह मयंक अग्रवाल के साथ गिल पारी की शुरुआत करेंगे। पहले टेस्ट में सस्ते में आउट हुए मयंक भी उस मैदान पर अच्छी पारी खेलना चाहेंगे, जहां उन्होंने पहला टेस्ट खेला था। अभ्यास मैच में 73 गेंद में शतक जमाने वाले रिषभ पंत आक्रामक अंदाज में खेलना जारी रखेंगे, जिसकी टीम को जरूरत भी है। रवींद्र जडेजा हैमस्टि्रंग और सिर की चोट से उबर चुके हैं। वह अपने हरफनमौला खेल और अनुभव से काफी उपयोगी साबित होंगे। समझा जाता है कि हनुमा विहारी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जाएगा और केएल राहुल को अभी इंतजार करना होगा।

कोहली की कमी की भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन रहाणे को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी होगी और वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आ सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा संयम के साथ खेल सकते हैं, लेकिन कोच रवि शास्त्री को उन्हें बताना होगा कि रनगति तेज रखना भी उतना ही जरूरी है, ताकि बाकी बल्लेबाजों पर से दबाव कम हो। शमी की गैर मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव पर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। वहीं भारतीय बल्लेबाजों को पैट कमिंस और जोश हेजलवुड का सामना करते समय मानसिक रूप से भी मजबूत होना होगा ।

उधर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम इस टेस्ट में कोई कोताही नहीं बरतेगी, हालांकि अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान), जो ब‌र्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क , नाथन लियोन।

भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद सिराज।

chat bot
आपका साथी