Ind vs Aus: मयंक का अपमान करना ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर को पड़ा भारी, मांगनी पड़ी माफी

Ind vs Aus: भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के प्रथम श्रेणी करियर का मजाक बनाने के लिए कैरी ओ कीफ माफी मांगी।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 27 Dec 2018 01:39 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 06:46 AM (IST)
Ind vs Aus: मयंक का अपमान करना ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर को पड़ा भारी, मांगनी पड़ी माफी
Ind vs Aus: मयंक का अपमान करना ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर को पड़ा भारी, मांगनी पड़ी माफी

मेलबर्न, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर कैरी ओ कीफ ने यहां चल रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के प्रथम श्रेणी करियर का मजाक बनाने के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा पदार्पण कर रहे बल्लेबाज का अपमान करना नहीं था।

पूर्व स्पिनर ओ कीफ ने ‘फाक्स क्रिकेट’ के लिए कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए कहा था कि अग्रवाल ने अपना प्रथम श्रेणी तिहरा शतक ‘रेलवे कैंटीन स्टाफ’ के खिलाफ जड़ा है। इस टिप्पणी के लिए ओ कीफ की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई और ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट खेलने वाले इस क्रिकेटर ने अग्रवाल पर टिप्पणी करने के लिए गुरुवार को माफी मांगी जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में 76 रन की पारी खेली।

यहां स्थानीय मीडिया ने उनके हवाले से कहा, ‘मैं भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अग्रवाल द्वारा बनाए रनों का जिक्र कर रहा था और इस पर प्रतिक्रिया हुई।’ उन्होंने कहा,‘मैं किसी भी तरह से उसके स्तर को कमतर नहीं बता रहा था। काफी रन बनाए गए और अगर किसी को बुरा लगा तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।’

कैरी ने ऐसे किया मयंक का अपमान

ऑस्ट्रेलियन कॉमेंटेटर कैरी ओ कीफ मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन इस मैच में डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल को लेकर बातचीत कर रहे थे। फॉक्स स्पोर्ट्स पर उनके साथ उस समय शेन वॉर्न और मार्क होवार्ड भी थे। फैंस के मुताबिक इस चर्चा के दौरान ओ कीफ ने भारत के घरेलू फर्स्ट क्लास सिस्टम पर ही सवाल खड़े कर दिए। फैंस के मुताबिक ओ कीफ ने कहा कि मयंक अग्रवाल ने घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जो 300 रन की पारी खेली थी वो ‘रेलवे कैंटीन स्टाफ’ के खिलाफ जड़ा है। कीफ के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही थी, इसी वजह से अब मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन इस कॉमेंटेटर को माफी मांगनी पड़ी।

ऐसा है मयंक का घरेलू रिकॉर्ड

मयंक अग्रवाल का घरेलू रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। मयंक ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 2013 में झारखंड के खिलाफ किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 46 फर्स्ट क्लास और 75 लिस्ट ए मैच में कर्नाटक के लिए लगभग 50 की औसत से रन बनाए हैं। नवंबर 2017 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा था। मयंक ने कर्नाटक के लिए खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 304 रन की पारी खेली थी। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी