मैच फिक्सिंग जांच में सहयोग ने करने पर गॉल के क्यूरेटर हुए निलंबित

श्रीलंका के गॉल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के क्यूरेटर वरनावीरा को अगले हफ्ते होने वाले श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 12:02 AM (IST)
मैच फिक्सिंग जांच में सहयोग ने करने पर गॉल के क्यूरेटर हुए निलंबित

कोलंबो। श्रीलंका के गॉल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के क्यूरेटर वरनावीरा को अगले हफ्ते होने वाले श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।

पूर्व टेस्ट गेंदबाज वरनावीरा को ये सजा इसलिए भुगतनी पड़ रही है क्योंकि वो आइसीसी की एंटी करप्शन एंड सेक्योरिटी यूनिट (एएससीयूू) की मैच फिक्सिंग जांच के लिए नहीं पहुंचे थे। श्रीलंका क्रिकेट के मौजूदा शीर्ष अधिकारी सिदथ वेट्टीमुनी ने कहा, 'हमने पहले टेस्ट के लिए उनको (वरनावीरा) बाहर कर दिया है।' वरनावीरा पिछले 10 सालों से इस मैदान के क्यूरेटर थे। खबरों के मुताबिक 2006 की मैच फिक्सिंग जांच में उनका नाम भी जुड़ा हुआ है। एएससीयू के दो जांचकर्ता इन दिनों श्रीलंका में मौजूद हैं। आइसीसी ने आदेश दिए हैं कि जब तक मामले की जांच नहीं खत्म हो जाती, तब तक वरनावीरा को क्रिकेट प्रशासन से दूर रखा जाए।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी