गगन खोढ़ा और जतिन परांंजपे की सेलेक्शन कमेटी से हो सकती है छुट्टी

शुक्रवार को होने वाली बीसीसीआइ की विशेष आम बैठक में सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता गगन खोड़ा और जतिन पराजंपे को हटाया जा सकता है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 05:36 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 09:47 PM (IST)
गगन खोढ़ा और जतिन परांंजपे की सेलेक्शन कमेटी से हो सकती है छुट्टी

नई दिल्ली। शुक्रवार को होने वाली बीसीसीआइ की विशेष आम बैठक में सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता गगन खोड़ा और जतिन परांंजपे को हटाया जा सकता है। ऐसा इसलिए है की इन दोनों ही चयनकर्ताओं की न्युक्ति में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों की अनदेखी की गई है।

लोढ़ा कमेटी ने सिफारिश की है की कि बीसीसीआई के मौजूदा अधिकारियों को हटा दिया जाये और वह चाहता है कि सुप्रीम कोर्ट के 18 जुलाई को लिये गये फैसले के बाद बीसीसीआइ ने जो भी फैसले किये हैं उन्हें खारिज कर दिया जाये।

ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि पूरी चयन समिति को भंग कर दिया जाये लेकिन खोड़ा और परांंजपे को बाहर किया जाना निश्चित है क्योंकि उनकी नियुक्तियां लोढ़ा पैनल की सिफारिशों का सीधा उल्लघंन थीं।

लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अनुसार चयनकर्ता वही खिलाड़ी बन सकता है जिसने टेस्ट क्रिकेट खेला हो। खोड़ा ने दो वनडे और परांंजपे चार वनडे खेले हैं लेकिन कभी भी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में ये दोनों ही चयनकर्ता लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं।

लोढा कमेटी ये भी चाहती है की चयनकर्ताओं की संख्या पांच के बजाए तीन हो वह सीनियर चयन पैनल को वह तीन सदस्यों तक ही सीमित रखना चाहती है।

खोड़ा पहले के पैनल में से थे जबकि मुंबई के बल्लेबाज पराजंपे 21 सितंबर को हुई बीसीसीआई की आम सालाना बैठक के दौरान इसमें शामिल होने वाले नये सदस्य थे। पैनल के अन्य तीन सदस्य एमएसके प्रसाद, देवांग गांधी और सरनदीप सिंह हैं जिन्होंने सभी ने टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन 5 दिनी क्रिकेट में कुल मिलाकर इनका 13 मैचों का अनुभव है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी