Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट के नतीजे को लेकर ICC के पास जाएगा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, ये है कारण

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होना था उसे कैंसिल कर दिया गया क्योंकि कोरोना के केस भारत के बायो-बबल में आ गए थे और ऐसे में ईसीबी आइसीसी का रुख करने वाली है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 09:48 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 09:48 AM (IST)
Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट के नतीजे को लेकर ICC के पास जाएगा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, ये है कारण
भारतीय खिलाड़ी आइपीएल खेलने के लिए यूएई पहुंच गए हैं (फोटो बीसीसीआइ ट्विटर)

मैनचेस्टर, पीटीआइ। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पूरी तरह से आइसीसी की विवाद समाधान समिति (डीआरसी) को ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के भाग्य का फैसला करने के लिए लिखने पर विचार कर रही है। भारतीय खेमे में कोविड ​​-19 के केस आने के बाद सीनियर खिलाड़ियों ने नहीं खेलने की इच्छा जारी की। ऐसे में बीसीसीआइ और ईसीबी दोनों ने मैच को कैंसिल कर दिया और भारत चार मैचों के बाद 2-1 से आगे है, लेकिन ईसीबी चाहती है कि पांचवें मुकाबला के भाग्य का फैसला आइसीसी करे।

जबकि ICC के सूत्रों ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि ECB ने इस मामले पर ICC को पहले ही लिखा है, लेकिन प्रमुख वेबसाइट क्रिकबज ने बताया है कि मेजबान क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही ऐसा कर लिया है, क्योंकि वे 40 मिलियन पाउंड के नुकसान को देख रहे हैं। अगर मैच को रद करने का कारण COVID-19 है तो इसमें से अधिकांश को कवर नहीं किया जाएगा। यह समझा जाता है कि ईसीबी पांचवें टेस्ट को अपने पक्ष में करने के लिए दबाव डालेगा जो उन्हें बीमा कंपनी से मुआवजे का दावा करने की अनुमति देगा।

पूरे मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा, "देखिए, बीसीसीआइ ने जो एकमात्र टेस्ट प्रस्तावित किया है वह स्टैंडअलोन होगा जैसा कि टाम हैरिसन ने कहा है। यानी यह इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। इसलिए यदि ICC यह निर्णय लेती है कि भारतीय क्रिकेट टीम, जिसके दो RT-PCR टेस्ट नेगेटिव आए तो भी COVID-19 के कारण टीम को मैदान में उतारने में असमर्थ थी, तो यह स्वीकार्य गैर-अनुपालन होगा।" ICC भी इसमें हस्तक्षेप कर सकती है, क्योंकि ये सीरीज आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही है।

हालांकि, अगर इसे भारत के पक्ष में खारिज कर दिया जाता है तो ECB को भारी नुकसान उठाना पड़ता है, क्योंकि 40 मिलियन ग्रेट ब्रिटेन पाउंड में से अधिकांश COVID-19 बीमा के अंतर्गत नहीं आता है। इसलिए यदि ईसीबी उपयुक्त रूप से साबित कर सकता है कि यह इंग्लैंड के पक्ष का मामला था और सीरीज 2-2 के रूप में तय की जाती है तो उनके पास मुआवजे का दावा करने के लिए पर्याप्त आधार हैं। भारतीय क्रिकेटर पहले ही यूके छोड़ चुके हैं और उनमें से अधिकांश ने अपनी-अपनी आइपीएल फ्रेंचाइजी के साथ यूएई में अपना आधार बना लिया है।

chat bot
आपका साथी