पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा- आसानी से पैसा बनाने के चक्कर में बर्बाद हो रहे हैं क्रिकेटर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा- आसानी से पैसा बनाने के चक्कर में बर्बाद हो रहे हैं क्रिकेटर

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 10:14 AM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 10:33 AM (IST)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा- आसानी से पैसा बनाने के चक्कर में बर्बाद हो रहे हैं क्रिकेटर

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि लोकप्रिय टी-20 लीग से कम समय में ज्यादा पैसा मिलने के कारण दुनिया भर के तेज गेंदबाजों को नुकसान हो रहा है क्योंकि वे शुरुआती सफलता के बाद कड़ी मेहनत नहीं कर रहे हैं।

मैकग्रा ने पीसीए स्टेडियम में अंडर-23 कोचिंग क्लीनिक के बाद कहा मुझे भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में जो सबसे बड़ा मसला लगता है, वह यह है कि वे कितनी कड़ी मेहनत करते हैं। यदि कोई प्लेयर आइपीएल या ऑस्ट्रेलियाई लीग खेलकर थोड़ी सफलता हासिल कर लेते हैं तो उन्हें लगता है कि उन्होंने उच्च स्तर को हासिल कर लिया है जिसके बाद वे कड़ी मेहनत करना बंद कर देते हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा युवा गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा और फिर उन्हें अपनी जगह बरकरार रखने के लिए और कड़ी मेहनत करनी होगी।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी