पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध पर बिफरे हॉकी इंडिया प्रमुख बत्रा

हॉकी इंडिया के प्रमुख नरेंद्र बत्रा ने बीसीसीआइ को पाकिस्तान के साथ दोबारा क्रिकेट संबंध उस समय शुरू करने के लिए फटकार लगाई है, जब देश के सैनिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शहीद हो रहे हैं। बीसीसीआइ को श्रीलंका में पाकिस्तान से खेलने के लिए सरकार की स्वीकृति का इंतजार

By ShivamEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 08:57 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 09:01 PM (IST)
पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध पर बिफरे हॉकी इंडिया प्रमुख बत्रा

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया के प्रमुख नरेंद्र बत्रा ने बीसीसीआइ को पाकिस्तान के साथ दोबारा क्रिकेट संबंध उस समय शुरू करने के लिए फटकार लगाई है, जब देश के सैनिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शहीद हो रहे हैं। बीसीसीआइ को श्रीलंका में पाकिस्तान से खेलने के लिए सरकार की स्वीकृति का इंतजार है। यह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के रवैये में पूर्ण बदलाव है, जिसके सचिव अनुराग ठाकुर ने कुछ महीने पहले कहा था कि जब तक सीमा पार आतंकवाद नहीं रुक जाता तब तक क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू नहीं किए जाएंगे।

मनोहर के आते ही बदल गई सोच : सरकार का फैसला चाहे कुछ भी हो, लेकिन बत्रा बीसीसीआइ के फैसले से खुश नहीं हैं। बत्रा ने कहा, 'कुछ दिनों पहले ही कर्नल संतोष महादिक शहीद हुए और बीसीसीआइ पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहता है। मैं बीसीसीआइ के रवैये में बदलाव से हैरान हूं। यहां तक कि जुलाई में भी उनकी (बीसीसीआइ) सोच अलग थी और अनुराग ठाकुर ने आतंकवाद रुकने तक पाकिस्तान से संबंधों से इन्कार किया था। अब नेतृत्व बदलाव के बाद शशांक मनोहर के आने पर मन बदल गया है।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

- जनता की भावनाओं की कद्र नहीं:

बत्रा ने क्रिकेट बोर्ड को पूरे देश की जनता की भावनाओं पर वित्तीय फायदे को चुनने को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, 'यह (बीसीसीआइ पाकिस्तान से खेलना चाहता है) पैसे से जुड़ा है, लेकिन इस तरह के समय में आपको वित्तीय फायदे से उपर उठकर सोचना चाहिए। हम सभी को पता है कि हॉकी इंडिया को पैसे की जरूरत बीसीसीआइ से अधिक है, लेकिन हमने सीमापार आतंकवाद को देखते हुए 2012 में ही पाकिस्तान के साथ सहमति पत्र को रद कर दिया था।'

- नहीं मिलेगी स्वीकृति:

बत्रा को हालांकि लगता है कि बीसीसीआइ का सरकार से क्रिकेट सीरीज के लिए स्वीकृति मांगना महज औपचारिकता है, उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सीरीज नहीं होगी। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि बीसीसीआइ श्रीलंका में पाकिस्तान के साथ अपनी द्विपक्षीय सीरीज को रद कर देगा। मुझे पता है कि आपमें से कुछ लोग कह सकते हैं कि खेल और राजनीति को नहीं मिलाना चाहिए, लेकिन पाकिस्तान के मामले में ऐसा नहीं है।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी