भारतीय महिला टीम की वनडे में सबसे बड़ी हार

आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम को 221 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। आस्ट्रेलियाई टीम ने पहला वनडे 30 रन से जीता था। रन के हिसाब से भारत की वनडे क्रिकेट में अब तक की यह सबसे बड़ी हार है।

By Edited By: Publish:Thu, 15 Mar 2012 10:41 AM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2012 10:41 AM (IST)
भारतीय महिला टीम की वनडे में सबसे बड़ी हार

मुंबई। आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम को 221 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। आस्ट्रेलियाई टीम ने पहला वनडे 30 रन से जीता था। रन के हिसाब से भारत की वनडे क्रिकेट में अब तक की यह सबसे बड़ी हार है।

बुधवार को आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 300 रन बनाए और फिर भारत को 27.1 ओवर में 79 रन पर ढेर कर दिया। आस्ट्रेलियाई जीत में मेग लैनिंग [128 रन, 104 गेंद, एक छक्के व 19 चौके] और एलेक्स ब्लैकवेल [81 रन, 106 गेंद, नौ चौके] तथा मध्यम गति की गेंदबाज एलिस पेरी [19 रन देकर पांच विकेट] और बाएं हाथ की गेंदबाज राचेल हेंस [10 रन देकर तीन विकेट] ने अहम भूमिका निभाई। एलिस पेरी ने करियर में दूसरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 47 रन था। लैनिंग और ब्लैकवेल ने यहीं से तीसरे विकेट के लिए लगभग 30 ओवर में 180 रन की साझेदारी की।

भारतीय टीम किसी भी समय लक्ष्य तक पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखी। भारत की तरफ से केवल दो खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज सुलक्षणा नायक [17] और मिताली राज [30] ही दोहरे अंक में पहुंच पाई। तीसरा और अंतिम मैच 16 मार्च को मुंबई में ही खेला जाएगा। भारत की वनडे क्रिकेट में अब तक की यह सबसे बड़ी हार है। इससे पहले, भारत को न्यूजीलैंड ने 13 मार्च, 2006 को 210 रनों से शिकस्त दी थी।

टी-20 सीरीज के लिए अंजुम कप्तान

नई दिल्ली: अनुभवी बल्लेबाज अंजुम चोपड़ा आस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में 18 से 23 मार्च तक होने वाली पांच मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान होंगी। मिताली राज को उपकप्तान बनाया गया है। सभी टी-20 मैच विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे और आखिरी दो मैच डे/नाइट होंगे।

टी-20 की महिला टीम: अंजुम चोपड़ा [कप्तान], मिताली राज, अमिता शर्मा, झूलन गोस्वामी, सुलक्षणा नाइक, रीमा मल्होत्रा, पूनम राउत, अर्चना दास, एकता बिष्ट, हरमनप्रीत कौर, गौहर सुल्ताना, ममता कनौजिया, वेदा कृष्णामूर्ति, एस शुभलक्ष्मी, सुनीता आनंद।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी