अंबाती रायुडू और पीयूष चावला को लो प्रोफाइल क्रिकेटर करार दिया संजय मांजरेकर ने, फिर मचा बवाल

संजय मांजरेकर ने अंबाती रायुडू व पीयूष चावला को लो प्रोफाइल क्रिकेटर करार दिया हालांकि उन्होंने दोनों की तारीफ भी की।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 05:14 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:14 PM (IST)
अंबाती रायुडू और पीयूष चावला को लो प्रोफाइल क्रिकेटर करार दिया संजय मांजरेकर ने, फिर मचा बवाल
अंबाती रायुडू और पीयूष चावला को लो प्रोफाइल क्रिकेटर करार दिया संजय मांजरेकर ने, फिर मचा बवाल

नई दिल्ली, जेएनएन। संजय मांजरेकर एक बार फिर से सबके निशाने पर आ गए हैं क्योंकि उन्होंने सीएसके के खिलाड़ी अंबाती रायुयू व पीयूष चावला को लो प्रोफाइल क्रिकेटर करार दिया। ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने किसी भारतीय क्रिकेटर को लेकर ऐसी कोई बात की है। वो अपनी बेतुकी बातों की वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बारे में कहा था कि मुझे ऐसे खिलाड़ी पसंद नहीं हैं जो टुकड़ों में प्रदर्शन करते हैं। 

यही नहीं उन्होंने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले की योग्यता पर भी सवाल उठा दिए थे और उनकी काफी आलोचना हुई थी। हर्षा भोगले ने बेशक फर्स्ट क्लास या फिर लिस्ट ए क्रिकेट भी नहीं खेले हैं, लेकिन उन्हें भारतीय क्रिकेट की आवाज माना जाता है। अब एक बार फिर से आइपीएल 2020 के ओपनिंग मैच को लेकर एक बार फिर से विवादों में हैं जिसमें उन्होंने पीयूष चावला व अंबाती रायुडू को लो प्रोफाइल क्रिकेटर कहा है। 

संजय मांजरेकर की इस बात के बाद उन्हें क्रिकेट फैंस ने ट्रोल कर दिया। आपको बता दें कि पीयूष चावला दो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं तो वहीं अंबाती रायुडू ने भारत के लिए 55 वनडे मैच खेले हैं। मांजरेकर ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं दो लो प्रोफाइल क्रिकेटर पीयूष चावला और अंबाती रायूडू के प्रदर्शन से खुश हूं। पीयूष ने अच्छी गेंदबाजी की और अंबाती ने शानदार पारी खेली व कमाल के शॉट्स लगाए।  

So happy for two pretty low profile cricketers Piyush Chawla and Ambati Rayudu. Chawla was sensational with the ball. Bowled the 5th & 16th over too. Rayudu..well...one of the best IPL innings from him based on quality of shots played! Well done CSK!👏👏👏 #IPL2020

— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) September 19, 2020

So happy for two pretty low profile cricketers Piyush Chawla and Ambati Rayudu. Chawla was sensational with the ball. Bowled the 5th & 16th over too. Rayudu..well...one of the best IPL innings from him based on quality of shots played! Well done CSK!👏👏👏 #IPL2020— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) September 19, 2020

So happy for two pretty low profile cricketers Piyush Chawla and Ambati Rayudu. Chawla was sensational with the ball. Bowled the 5th & 16th over too. Rayudu..well...one of the best IPL innings from him based on quality of shots played! Well done CSK!👏👏👏 #IPL2020

— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) September 19, 2020

So happy for two pretty low profile cricketers Piyush Chawla and Ambati Rayudu. Chawla was sensational with the ball. Bowled the 5th & 16th over too. Rayudu..well...one of the best IPL innings from him based on quality of shots played! Well done CSK!👏👏👏 #IPL2020

— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) September 19, 2020

आपको बता दें कि आइपीएल 2020 के पहले ही मैच में सीएसके ने मुंबई को हराया जिसमें पीयूष चावला व अंबाती रायूडू का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। पीयूष ने मुंबई के सबसे तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा का विकेट लिए तो वहीं रायूडू ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। 

chat bot
आपका साथी