भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन के जीवन पर बनेगी फिल्म

निर्देशक सुशांत ने कहा, 'अगले साल अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। चकदह से लेकर लॉ‌र्ड्स तक शूटिंग की जाएगी।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 06:31 PM (IST)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन के जीवन पर बनेगी फिल्म
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन के जीवन पर बनेगी फिल्म

कोलकाता,जेएनएन। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की जीवनी रुपहले पर्दे पर झलकेगी।

हिंदी में बनने वाली इस फिल्म का नाम होगा 'चकदह एक्सप्रेस', जिसमें झूलन के नदिया जिले में स्थित गृह नगर से उनके लॉ‌र्ड्स में महिला क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच खेलने तक की कहानी पेश की जाएगी। फिल्म का निर्देशन सुशांत दास करेंगे। मंगलवार को दोनों ने इसकी जानकारी दी।

निर्देशक सुशांत ने कहा, 'अगले साल अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। चकदह से लेकर लॉ‌र्ड्स तक शूटिंग की जाएगी। झूलन जहां-जहां भी खेली हैं, हम सब जगह अपने क्रू को भेजेंगे। फिल्म की स्कि्रप्ट पर काम जल्द शुरू किया जाएगा। झूलन के किरदार के लिए बॉलीवुड के कई बड़े नामों पर विचार किया जा रहा है। कई अभिनेत्रियों से बातचीत की गई है। अब तक हमने धौनी और तेंदुलकर की जीवनी बड़े पर्दे पर देखी है। पहली बार किसी महिला क्रिकेटर पर कोई फिल्म देखने को मिलेगी। उम्मीद है यह फिल्म लाखों युवाओं को प्रेरित करेगी। यह अपने सपनों को साकार करने की कहानी है।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी