क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा जब 12 खिलाड़ियों ने की बल्लेबाजी, जानिए क्यों

India vs West Indies 2nd Test at Jamaica अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक पारी में 12 बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 01:14 AM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 12:15 PM (IST)
क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा जब 12 खिलाड़ियों ने की बल्लेबाजी, जानिए क्यों
क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा जब 12 खिलाड़ियों ने की बल्लेबाजी, जानिए क्यों

नई दिल्ली, जेएनएन। India vs West Indies 2nd Test at Jamaica: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक पारी में 12 बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की है। हैरान करने वाली बात तो ये रही कि 12 खिलाड़ियों द्वारा बल्लेबाजी कराए जाने के बाद भी टीम को जीत नहीं मिली। ऐसा किसी और मैच में नहीं, बल्कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हुआ। 

दरअसल, वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में कुल 12 बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, जिसमें से 10 बल्लेबाज आउट भी होकर गए। यहां तक कि कोई नियम भी नहीं तोड़ा गया। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो गया? चलिए इसी बात को ओर स्पष्ट कर देते हैं कि आखिर ये कैसे संभव है कि 11 खिलाड़ियों वाले क्रिकेट मैच में 12 खिलाड़ी कैसे बल्लेबाजी कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, इस मामले में एमएस धौनी भी छूट गए पीछे

ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो को जमैका टेस्ट मैच के तीसरे दिन के इशांत शर्मा के ओवर में हेलमेट के पीछे एक गेंद लगी थी। इसके बाद वे बल्लेबाजी करते रहे और मैच का तीसरा दिन समाप्त हो गया। इसके चौथे दिन भी डेरेन ब्रावो बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन कुछ ही गेंद खेलने के बाद उन्हें बेचेनी महसूस हुई। 

इसके बाद मैदान पर वेस्टइंडीज टीम के फीजियो पहुंचे और वे डेरेन ब्रावो को रिटायर्ड हर्ट कराकर मैदान से बाहर ले गए। तब तक ब्रावो ने 23 रन बना लिए थे। कुछ ही देर के बाद इस बात का आधिकारिक ऐलान हो गया है कि रिटायर्ड हर्ट हुए डेरेन ब्रावो की जगह बाकी के मैच में कनकशन सब्सिट्यूट के तौर पर जेर्मेन ब्लैकवुड बल्लेबाजी करेंगे और हुआ भी ऐसा ही कुछ। 

अभी जेर्मेन ब्लैकवुड के टीम में शामिल किए जाने का आधिकारिक ऐलान हुआ था कि वेस्टइंडीज की टीम का चौथा विकेट गिर गया और पैड बांधकर वे मैदान में आ गए। ब्लैकवुड ने अपनी टीम के लिए 38 रन की पारी खेली। इसके बाद भी बाकी बचे बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की और कुलमिलाकर 12 खिलाड़ी वेस्टइंडीज की ओर से मैदान पर उतरे। 

क्या कहता है नियम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस नियम को लागू किया है कि सिर या इसके आसपास गेंद लगती है और खिलाड़ी को बेचेनी या बेहोशी की शिकायत होती है तो वे बाकी मैच के लिए 12वें खिलाड़ी को खिला सकते हैं। नियम के मुताबिक, खिलाड़ी उसी विधा (बल्लेबाजी की जगह बल्लेबाज, गेंदबाजी की जगह गेंदबाज) का होना चाहिए जो चोटिल हुआ हो।  

वेस्टइंडीज के इन 12 खिलाड़ियों ने की बल्लेबाजी

1. जॉन कैंपबेल 16 रन 

2. क्रेगल ब्रैथवेट 3 रन 

3. डेरेन ब्रावो 23 रन

4. शामर्ह ब्रूक्स 50 रन

5. रोस्टन चेस 12 रन

6. शिमरोन हेटमायर 1 रन

7. जेर्मेन ब्लैकवुड 38 रन

8. जेसन होल्डर 39 रन

9. जहमर हेमिल्टन 0 रन

10. रकीम कार्नवाल  1 रन

11. केमार रोच 5 रन

12. शेनन गेब्रियल 0 रन  

chat bot
आपका साथी