बांग्लादेश को बचना होगा विराट कोहली के कहर से

एक टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली का अनुभव बेशक जरा कम है मगर एक बल्लेबाज के तौर पर वो बेहद परिपक्व हो चुके हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच 10 जून से होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में अगर बांग्लादेश को भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी है

By sanjay savernEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2015 11:05 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2015 12:48 AM (IST)
बांग्लादेश को बचना होगा विराट कोहली के कहर से

नई दिल्ली, (संजय सावर्ण)। एक टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली का अनुभव बेशक जरा कम है मगर एक बल्लेबाज के तौर पर वो बेहद परिपक्व हो चुके हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच 10 जून से होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में अगर बांग्लादेश को भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो उसे विराट के कहर से बचना होगा।

इस वर्ष के शुरुआत में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जैसी बल्लेबाजी की उससे ये तो जाहिर हो गया कि सिर्फ वनडे या टी-20 ही नहीं टेस्ट में भी वो बेस्ट हैं। अब बारी बांग्लादेश की है जहां पूरी उम्मीद है कि विराट का बल्ला एक बार फिर बोलेगा।

टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 692 रन

इस वर्ष की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट ने 692 रन बनाए। इस पूरे सीरीज के दौरान कोहली ने 4 शतक और एक अर्धशतक लगाया। टेस्ट में उन्होंने अपनी 169 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी भी इसी सीरीज के दौरान मेलबॉर्न में खेली।

बेहतरीन फॉर्म में हैं विराट

हाल की खत्म हुए आइपीएल 2015 में भी विराट कोहली ने रन बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने आइपीएल के इस सीजन में कुल 16 मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 45.90 की औसत से 505 रन बनाए। जाहिर है विराट इन दिनों जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे बांग्लादेश के खिलाड़ी चिंतित तो जरूर होंगे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी