अब इतने दिनों तक करिए इंतजार, फिर देखने को मिलेगा भारत व पाकिस्तान का मैच

एशिया कप 2018 में भारत व पाकिस्तान के बीच दो मैच खेले गए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 07:20 PM (IST)
अब इतने दिनों तक करिए इंतजार, फिर देखने को मिलेगा भारत व पाकिस्तान का मैच
अब इतने दिनों तक करिए इंतजार, फिर देखने को मिलेगा भारत व पाकिस्तान का मैच

नई दिल्ली, जेएनएन। उम्मीद तो यही की जा रही थी कि भारत व पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2018 का फाइनल मैच खेला जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रन से हराकर उसका फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। भारत ने एशिया कप 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ दो मुकाबले खेले। पहला मैच ग्रुप स्टेज में खेला गया और दूसरा मैच सुपर फोर में खेला गया। दोनों ही मैचों में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी। दोनों देशों के बीच आखिरी मैच एशिया कप के दौरान 23 सितंबर को खेला गया था। अब क्रिकेट फैंस को दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए लगभग 9 महीने का इंतजार करना पड़ेगा। भारत व पाकिस्तान अपना अगला वनडे मैच इंग्लैंड में आयोजित अगले विश्व कप में 16 जून 2019 को खेलेंगे। 

इस एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पहले आठ विकेट से हराया था और फिर सुपर फोर के मुकाबले में नौ विकेट से मात दी थी। विकेट के लिहाज से पाकिस्तान के खिलाफ ये भारत की सबसे बड़ी जीत थी। इस मैच में पहले विकेट के लिए रोहित व धवन के बीच पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 210 रन की साझेदारी हुई और दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया था। 

अब बात करते हैं वर्ष 2019 में आयोजित विश्व कप की जिसमें भारत व पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ये विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाएगा और ये पांचवां मौका होगा जब वहां विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। अगला विश्व कप 46 दिनों तक चलेगा जिसमें कुल 48 मैच खेले जाएंगे। इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, व बांग्लादेश शामिल हैं। 

विश्व कप में भारत व पाकिस्तान के बीच वर्ष 1992 के बाद जितने भी मैच खेले गए सबमें भारतीय टीम को जीत मिली है। आइए एक नजर डालते हैं इन मैचों के आंकड़ों पर। 

भारत-पाक के वर्ल्ड कप के मुकाबले-

 1992- भारत जीता- 43 रन से

1996- भारत जीता- 39 रन से

1999- भारत जीता- 47 रन से

2003- भारत जीता- छह विकेट से

2011- भारत जीता-  29 रन से

2015- भारतजीता- 76 रन से

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी