अच्छी पारी में भी बेरंग नजर आए रैना, जानिए क्या हुईं उनसे बड़ी गलतियां

रैना की पारी में तमाम खामियां नजर आईं।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Sat, 08 Apr 2017 10:53 AM (IST) Updated:Sat, 08 Apr 2017 04:29 PM (IST)
अच्छी पारी में भी बेरंग नजर आए रैना, जानिए क्या हुईं उनसे बड़ी गलतियां
अच्छी पारी में भी बेरंग नजर आए रैना, जानिए क्या हुईं उनसे बड़ी गलतियां

नई दिल्ली, भारत सिंह। गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने आइपीएल 10 की अपनी पहली पारी में भले ही अच्छे रन बटोरे हों, लेकिन वह उस रंग में बिल्कुल भी नजर नहीं आए, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। भारतीय क्रिकेट से युवराज, सहवाग और लक्ष्मण के बाहर होने के बाद जिस तिकड़ी ने बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली, वह विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना की तिकड़ी थी। इसमें कोहली दोनों फॉर्मैट के अच्छे बल्लेबाज थे तो रोहित शर्मा वनडे और सुरेश रैना टी 20 फॉर्मैट के विशेषज्ञ। 

गुजरात और कोलकाता के बीच मैच में रैना को खेलते हुए देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा कि यह वही पुराने रैना हैं। घरेलू क्रिकेट में न खेलने, सीनियर्स से झगड़े, अपने बिजनस को बढ़ावा देने की वजह से सुर्खियों में रहने के बाद रैना को कुछ ही समय पहले बीसीसीआइ ने अपने सालाना करार से भी बाहर कर दिया है। यानी उनकी टीम इंडिया से लगभग छुट्टी हो गई है। ऐसे में उनके पास खुद को साबित करने के लिए आइपीएल बेहतरीन मौका है, जिसके पहले मैच में वह प्रभावित करने में नाकाम रहे।

रैना ने भले ही 7 चौकों की मदद से 51 गेंदों में 68 रन बनाए, लेकिन इस उनकी पारी में तमाम खामियां नजर आईं। रैना का वजन भी पहले से काफी बढ़ गया है, जो इस फॉर्मैट के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। कोलकाता के दो खिलाड़ियों ने रैना के दो कैच टपकाए, एक रन आउट का मौका गंवाया और उनके कई शॉट तो मैदान पर नौसिखिये बल्लेबाजों की तरह उछलते रहे। गनीमत रही कि यह शॉट खिलाड़ियों के बीच में गिरे। 

पहला जीवनदान

ओवर 5.5-  वोक्स की गेंद पर रैना ने हवाई शॉट खेला और कुलदीप इसे लपकने के लिए पीछे की ओर दौड़े और उन्होंने कैच ले भी लिया था, पर वह जमीन पर गिरे और कैच भी गिरा दिया। रैना को इस शॉट पर दो रन मिले। इस समय रैना केवल 12 रनों पर थे। 

दूसरा जीवनदान


ओवर 15.4- कुलदीप ने रैना को गेंद की। रैना ने डीप मिडविकेट और लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला। कार्तिक दो रन लेना चाहते थे, लेकिन रैना नहीं और पिच के बीच में दोनों खिलाड़ी गड़बड़ा गए। गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कुलदीप को मिली, कार्तिक तो डाइव लगाकर बच गए, लेकिन रैना क्रीज तक नहीं पहुंचे थे। यहां कुलदीप गड़बड़ा गए और गेंद लेकर खड़े ही रह हए। कुलदीप विकेटकीपर उत्थपा को गेंद देते या डायरेक्ट हिट करते तो रैना रन आउट हो सकते थे। रैना इस समय 46 रन पर थे।

तीसरा जीवनदान

ओवर 16.3- पीयूष चावला की गेंद पर यूसुफ पठान ने रैना का आसान कैच छोड़ा। यूसुफ जैसे चुस्त खिलाड़ी से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती। रैना उस समय 50 रन पर थे।

आंकड़ों में भी रहे फेल

रैना आइपीएल के पहले 15 ओवरों में 58.5 फीसदी रन बाउंड्री से बनाते आए हैं, लेकिन शुक्रवार के मैच में उन्होंने केवल 35 फीसदी रन बाउंड्री से बनाए। इसके अलावा वह जिस तरह स्पिनर्स को इनसाइड आउट खेलने के लिए जाने जाते हैं, उस शॉट में एक बार भी सफल नहीं रहे। रैना ने अपनी पारी के दौरान एक भी छक्का नहीं लगाया, जितनी भी बार उन्होंने कोशिश की, वह चूक गए। गेंद मैदान के भीतर ही कहीं जाकर गिरी, हालांकि, वह इस मामले में भाग्यशाली रहे कि जब भी उन्होंने बड़े शॉट खेलने की कोशिश की गेंद खिलाड़ियों के बीच में ही गिरी।

आखिरी शॉट से किया संतुष्ट

हालांकि,रैना ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और बोल्ट के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने शानदार ढंग से बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाया। इस शानदार फिनिशिंग टच से उनमें जरूर आत्मविश्वास आया होगा। इसके अलावा उन्होंने अपनी पारी के दौरान आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (4110 रन) को भी पीछे छोड़ दिया है। दोनों खिलाड़ियों के 4000 से ज्यादा रन हैं, फिलहाल विराट कुछ दिनों के लिए मैदान से बाहर हैं और उनकी वापसी पर दोनों खिलाड़ियों के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है।

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी