शिखर धवन ने चलाया ऐसा बल्ला, बाल-बाल बचा सहवाग का रिकॉर्ड

शिखर धवन ने गॉल टेस्ट के पहले दिन काफी तेजी से रन बनाए।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Wed, 26 Jul 2017 03:53 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jul 2017 07:15 PM (IST)
शिखर धवन ने चलाया ऐसा बल्ला, बाल-बाल बचा सहवाग का रिकॉर्ड
शिखर धवन ने चलाया ऐसा बल्ला, बाल-बाल बचा सहवाग का रिकॉर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। टीम इंडिया के लिए ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में गजब की तेजी से रन बनाए। धवन हालांकि इस पारी में दोहरा शतक बनाने से केवल 10 रनों के अेंतर से चूक गए। 

धवन ने इस मैच की पहली पारी में 190 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने केवल 168 गेंदों का सामना किया और 31 चौके लगाए। धवन ने इस मैच में वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी की और उनके क्रीज पर रहने के दौरान भारतीय टीम 5 रन प्रति ओवर के ज्यादा के औसत से रन बना रही थी। 

शिखर धवन ने अपना शतक 110 गेंदों में पूरा किया और बाद के 90 रन केवल 58 गेंदों में बनाए। इससे उनकी तेजी का अंदाज लगाया जा सकता है। 

धवन ने गॉल टेस्ट के पहले दिन के खेल के दूसरे सत्र में 126 रन जोड़े। भारतीय बल्लेबाजों द्वारा किसी भी सत्र में सबसे तेज रन जोड़ने के मामले में वह दूसरे नंबर पर आ गए। हालांकि, वह वीरेंद्र सहवाग के 2009 में श्रीलंका के ही खिलाफ एक सत्र में सबसे ज्यादा 133 रन बनाने के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ने से भी चूक गए। उन्होंने 2000 में एक ही सत्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 121 रन बनाने वाले वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़कर इस मामले में दूसरे नंबर पर अपना कब्जा जमाया। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी