रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, दुनिया के सभी खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

India vs South Africa Test Rohit Sharma रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपने पहले ही टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 01:42 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 02:12 PM (IST)
रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, दुनिया के सभी खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, दुनिया के सभी खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली, जेएनएन। India vs South Africa Test Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपने पहले ही टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच से पहले तक मिडिल ऑर्डर में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा को ओपनिंग स्लॉट काफी पसंद आया है। 

पहली पारी में जड़ा था शतक

शॉर्ट फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में 176 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद जब वे दूसरी पारी खेलने उतरे तो उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, ओपनिंग डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

बतौर ओपनर डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मामले में 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है जो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज केप्लर वेसेल्स के नाम थे। केप्लर वेसेल्स ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन के मैदान पर साल 1982 में 208 रन बनाए थे। वहीं, रोहित शर्मा अब तक 226 रन (दूसरी पारी में 50 रन बनाने तक) बना चुके हैं। केप्लर ने पहली पारी में 162 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे। 

टेस्ट मैच में बतौर ओपनर पहले मैच में सबसे ज्यादा रन

226 रन रोहित शर्मा बनाम साउथ अफ्रीका (176 & 50*)  विशाखापत्तनम (साल 2019)

208 रन केप्लर वेसेल्स बनाम इंग्लैंड (162 & 46) ब्रिसबेन (साल 1982)

201 रन ब्रैंडन कुरुप्पु बनाम न्यूजीलैंड (201*) कोलंबो (साल 1986)

200 रन एंड्रयू जैक्सन बनाम इंग्लैंड (164 & 36) एडिलेड (साल 1928) 

200 रन गॉर्ड ग्रेनेज बनाम भारत (93 & 107) बेंलगुरु (साल 1974) 

India vs South Africa विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी