पाकिस्तान ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, किसी टीम ने नहीं किया था अब तक ऐसा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चेज करते हुए लगातार 11वां टी 20 मुकाबला जीता।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 04:18 PM (IST)
पाकिस्तान ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, किसी टीम ने नहीं किया था अब तक ऐसा
पाकिस्तान ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, किसी टीम ने नहीं किया था अब तक ऐसा

नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल करके खिताब पर कब्जा कर लिया। हालांकि तीसरा मुकाबला अभी खेला जाना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज को जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी 20 क्रिकेट में एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पाकिस्तान ने लगातार 11वीं बार कोई सीरीज जीती है। पाकिस्तान से पहले किसी भी टीम ने लगातार 11 सीरीज इस प्रारूप में नहीं जीते हैं। कमाल की बात ये है कि पाकिस्तान की टीम ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दो वर्ष से भी ज्यादा वक्त से कोई भी सीरीज नहीं गंवाई है। ये अपने आप में बेमिसाल है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ रन चेज करते हुए पाकिस्तान की टीम ने लगातार अपनी 11वीं जीत दर्ज की और ये भी एक रिकॉर्ड बन गया है। सरफराज अहमद की कप्तानी में टी 20 क्रिकेट में पाकिस्तान का चेज रिकॉर्ड सौ फीसदी है। पाकिस्तान की टीम ने टी 20 मैचों में लगातार अपनी आठवीं जीत दर्ज की और वो अफगानिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ तीन मैच ही दूर हैं। अगर ये टीम अगले तीन मैच जीत लेती है तो टी 20 मैंचों में लगातार सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम अफगानिस्तान (11 बार) के बराबर आ जाएगी। 

आपको बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी 20 मैच में कीवी टीम को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा और उसने सीरीज गंवा दी। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 153 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो (44), कप्तान केन विलियमसन (37) और जेम्स एंडरसन (44) ने सबसे बड़ी पारी खेली। पाकिस्तान को जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने दो गेंद शेष रहते ही हासिल कर ली। पाकिस्तान ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर ये मैच जीत ली। पाकिस्तान की तरफ से फखर जमां (24), बाबर आजम (40), आसिफ अली (38) और मो. हफीज ने नाबाद 34 रन बनाए। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी