Ind vs SA: सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड रिकार्ड, सबसे कम गेंदों पर 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Ind vs SA सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 22 गेंदों पर 5 छक्के व 5 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 02 Oct 2022 09:14 PM (IST) Updated:Sun, 02 Oct 2022 09:14 PM (IST)
Ind vs SA: सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड रिकार्ड, सबसे कम गेंदों पर 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बेस्ट फार्म जारी है और एक बार फिर से उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जबरदस्त पारी खेली। इस मैच में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए और मैदान पर बल्लेबाजी करने आए हर भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारी खेली। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 57 रन, कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रन, विराट कोहली ने नाबाद 49 रन जबकि दिनेश कार्तिक ने 7 गेंदों पर 2 छक्के व एक चौके की मदद से नाबाद 17 रन बनाए। 

सूर्यकुमार यादव ने बना डाला वर्ल्ड रिकार्ड

सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 22 गेंदों पर 5 छक्के व 5 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। इसके अलावा वर्ल्ड क्रिकेट में वो सबसे कम गेंदों 573 गेंदों पर 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज होने का भी गौरव हासिल कर लिया। 

सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और केएल राहुल की बराबरी कर ली। केएल राहुल ने भी 18 गेंदों पर T20I में अर्धशतक लगाया था। भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकार्ड युवराज सिंह के नाम पर दर्ज है जिन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर ये कमाल किया था। 

भारत के लिए सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज-

12 गेंद- युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड, डरबन 2007

18 गेंद- केएल राहुल बनाम स्काटलैंड,  दुबई 2021

18 गेंद- सूर्य कुमार यादव बनाम साउथ अफ्रीका, गुवाहाटी 2022 

19 गेंद- गौतम गंभीर बनाम श्रीलंका, नागपुर 2009

20 गेंद- युवराज सिंह बनाम आस्ट्रेलिया, डरबन 2007

20 गेंद- युवराज सिंह बनाम श्रीलंका, मोहाली 2009

chat bot
आपका साथी