गेल के बल्ले से निकली आग ने बनाया आइपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

गेल को उनकी तूफानी पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Wed, 19 Apr 2017 12:48 PM (IST) Updated:Wed, 19 Apr 2017 12:48 PM (IST)
गेल के बल्ले से निकली आग ने बनाया आइपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
गेल के बल्ले से निकली आग ने बनाया आइपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली, भारत सिंह। आइपीएल 10 के 20वें मैच में बैंगलोर और गुजरात के बीच राजकोट के मैदान पर बड़े लक्ष्य वाला मैच देखने को मिला। इस मैच में क्रिस गेल (77)और विराट कोहली (64) की तूफानी पारी ने बैंगलोर को 213 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। बैंगलोर ने यह मैच 21 रनों से जीता।

इस मैच में क्रिस गेल को उनकी तूफानी पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने आइपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड जीतने के अपने रिकॉर्ड को और मजबूत कर लिया। गेल अब तक 18 बार यह अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। 

गेल के पीछे लगे हैं पठान

गेल के बाद सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड को अपने नाम करने वाले खिलाड़ी हैं कोलकाता के यूसुफ पठान। वह 16 बार इस अवॉर्ड को जीत चुके हैं और हाल ही में दिल्ली के खिलाफ 59 रन बनाकर फॉर्म में लौट आए हैं। हालांकि, इस मैच में उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड नहीं मिला, वरना वह अपने और गेल के बीच की दूरी को कम कर लेते। 

इन 6 खिलाड़ियों के बीच है टक्कर

आइपीएल में सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने के मामले में छह खिलाड़ी शीर्ष पांच स्थानों पर हैं-

1- क्रिस गेल- 18 बार

2- यूसुफ पठान- 16 बार

3- एबी डिविलियर्स- 15 बार

4- डेविड वॉर्नर- 14 बार

5- सुरेश रैना और रोहित शर्मा- 13-13 बार

छक्कों के मामले में भी बना रिकॉर्ड

यही नहीं, इस मैच में दर्शकों को दोनों टीमों की ओर से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसमें कई छक्के भी लगाए गए। इस मैच में कुल 25 छक्के लगे, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। इससे ज्यादा छक्के आइपीएल के सिर्फ एक मैच में ही लगे हैं। यह मैच 2010 में राजस्थान और चेन्नई के बीच हुआ था और इसमें 30 छक्के लगे थे। 

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी